–संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, जयंती स्टेडियम में फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसके तहत 26 जनवरी, 2024 को जयंती स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9 बजे बीएसपी के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परेड की सलामी लेंगे और गार्ड आॅफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रातः 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), रिफ्रैक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (रावघाट) द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) द्वारा, सीईजेड काॅम्पलेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों में विभागप्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण भिलाई महिला समाज द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जयंती स्टेडियम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी, गाईड द्वारा मार्च पास्ट एवं अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही गेडी बाल सहित विविध झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में संयंत्र के दौरे पर भिलाई पधारे सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री कन्हैया सारदा, श्रीमती सुनीता सारदा एवं श्रीमती ममता सारंगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। संयंत्र के सभी खदानों में संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।