भिलाई इस्पात संयंत्र के एसीडब्ल्यूई विभाग में 18 से 20 जनवरी 2024 तक विभागीय सुरक्षा एवं प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका श्रर्मिकों ने उत्साहपूर्वक भारी संख्या में हिस्सा लिया। संयंत्र प्रबंधन के दुर्घटना रहित वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप विभागीय सुरक्षा एवं प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया।
विभागीय सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (युटिलिटीज) श्री ए के जोशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (पीएलईएम) श्री एम व्ही बाबू, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री जे टी दासन, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष (एसीडब्ल्यूई) श्री एस के क्षत्री उपस्थित थे। सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन उपस्थित अतिथियों द्वारा वर्क्स ऑफिस बिल्डिंग-1 के प्रांगण में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
एसीडब्ल्यूई विभाग के विभागीय सुरक्षा अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक श्री एस पी निगम ने सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर फायटिंग का प्रदर्शन कर विभिन्न अग्निशमन यंत्रों एवं उनके उपयोग करने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।
दूसरे दिन के प्रथम सत्र में एनओएचएस के कार्मिक श्री दिनेश द्वारा कार्यस्थलों में आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर कैसे प्राथमिक उपचार (फस्र्ट एड) देकर जीवन बचाया जा सकता है, इसे बड़े ही सहज व सरल भाषा में समझाया गया। इसके साथ ही लाइफस्टाइल को आज के समय में कैसे संतुलित (ठंसंदबमक) रखा जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी। द्वितीय सत्र में एनओएचएस की सहायक महाप्रबंधक सुश्री एस प्रशांत द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य व खतरों के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
समापन के दिन प्रथम सत्र में नियमित एवं सभी ठेका श्रर्मिकों के लिए विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं जैसे सेफ्टी, स्लोगन, पोस्टर व क्यूकार्ड क्विज का आयोजन किया गया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) श्री ए के जोशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (पीएलईएम) श्री एम व्ही बाबू, उपमहाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) श्री व्ही के वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु तात्कालिक सुरक्षा क्विज का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा तत्काल पुरस्कृत भी किया गया।
वर्ष 2023 के लिए बेस्ट सेफ्टीमेन पुरस्कार एसीडब्ल्यूई विभाग के चार्जमेन कम ओसीटी श्री ए के देवांगन को एवं ठेका श्रमिक श्री रोहित निर्मलकर को दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य निष्पादन पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन चार्जमेन कम ओसीटी (एसीडब्ल्यूई) श्री एस के दवे द्वारा किया गया तथा श्री राजन खुटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री एस के दवे, श्री टी आर गणेश, श्री एम के श्रीवास्तव, श्री विनोद कुमार पराते, श्री मनीष मैथ्यु, श्री शकील अहमद, श्री आर के ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।