पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धान के समर्थन मूल्य को लेकर ट्वीट कर जयराम रमेश पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ‘धन्यवाद जयराम रमेश जी, आपने कांग्रेस के अंतिम दिनों में सत्य स्वीकार किया। यही बात तो हम तब से समझा रहे थे कि प्रति क्विंटल धान में ₹2200 केंद्र सरकार देती है और सिर्फ ₹440 की सब्सिडी राज्य सरकार।
रमन ने आगे लिखा है कि ‘लेकिन भूपेश बघेल जी हैं कि झूठ की दुकान से नारे लगाते रहते हैं कि पूरा पैसा राज्य सरकार देती है। बाकी जयराम रमेश जी, आप सदैव स्वस्थ रहें और कांग्रेस में शेष बचे ऐसे सत्य वक्ता छत्तीसगढ़ दौरे पर आते रहें। बता दें जयराम ने रमेश बुधवार को रायपुर में प्रेसकॉन्फ्रेंस किया था।
छत्तीसगढ़ भाजपा के कई नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का बयान सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जयराम रमेश ने यह स्वीकार किया है कि धान खरीदी का 80 प्रतिशत से अधिक पैसा केंद्र की सरकार देती है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार धान खरीदी नहीं करती।
कांग्रेस झूठ का चोला ओढ़े रही – अरुण साव
इसी वीडियो के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा 5 सालों से बार-बार कांग्रेस को बेनकाब करती रही, ये झूठ का चोला ओढ़े रहे, आज सच जुबां पर आ गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार कर लिया कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का 80 प्रतिशत से अधिक पैसा केंद्र सरकार देती है!
वीडियो में जयराम रमेश कह रहे हैं कि “जो केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी की घोषणा होती है, उसके ऊपर 600 छत्तीसगढ़ सरकार देती है, 600 रूपए ज्यादा इनपुट सब्सिडी। अगर केंद्र सरकार की ओर से 2500 है तो उसमें 600 और एड कीजिए। 2023-24 में जो केंद्र सरकार की ओर से 2200 प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है। इसीलिए मैंने आपको कहा 28,00 रूपए। ”
क्या कहती है कांग्रेस?
इस पूरे विवाद के बाद जय राम रमेश ने दोबारा मीडिया से बातचीत की जिसमें वो कह रहे हैं कि बीजेपी ने मेरी बात को गलत तरह से पेश की है। मैं इसका खंडन करता हूं। धान खरीदी के लिए समर्थन मूल्य क्या होगा ये केंद्र सरकार घोषित करती है। तय करना और घोषणा करना केंद्र सरकार का काम है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी राज्य सरकार करती है।