कवर्धा में जिहादी मानसिकता का सिर कुचलने की तैयारी, हत्यारों के ठिकानों पर चला कानून का बुलडोजर…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी कवर्धा में जिहादी मानसिकता का को कुचलने का काम शुरू हो गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर बुलडोजर चला है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रबोध ने अपने यूट्यूब चैनल में “कवर्धा में बाहरी मुसलमान” की तीन किस्त प्रसारित की है जिसमें जिहादी मानसिकता के लोगों का कवर्धा में बढ़ता प्रभाव साफ तौर पर नजर आ रहा था।

( देखिए राष्ट्रबोध यूट्यूब के उपरोक्त तीनों वीडियो लिंक )

कवर्धा में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की पहली बड़ी कार्रवाई के साथ शुरुआत हो गई है।

25 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज खान के घर पहुंची और मकान के सामने बनी एक मंजिला दुकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई के दौरान एसएसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे।

20 जनवरी को कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के 5 आरोपियों को 21 जनवरी की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन 5 आरोपियों में मास्टरमाइंड अयाज खान भी शामिल था।

घटना के बाद से आरोपी अयाज खान के घर बुलडोजर चलाने और उसे फांसी देने की मांग शहरवासी कर रहे थे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कई मौकों पर कहा है कि प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद गुरुवार को हत्याकांड के आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अयाज खान के मोबाइल, लैपटॉप, घर और अन्य सामानों की जांच की जा रही है। बीजपार में आरोपी की अवैध दुकान थी, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। अन्य आरोपियों की भी जांच चल रही है। अगर उनके मकान का भी निर्माण अवैध पाया जाता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि अयाज खान पर हत्या, दंगा और डकैती समेत 9 मामले दर्ज हैं। एसपी पल्लव ने कहा कि जो भी लोग गंभीर अपराध में लिप्त पाए जाएंगे, उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।

लालपुर कला गांव की नर्सरी के पास 21 जनवरी की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक का नाम साधराम यादव (50) है, जो गोशाला में चरवाहा था। इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है।

राष्ट्रकूट को मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी की रात साधराम और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था।
इसके बाद हैवानियत पर उतरे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

साधराम यादव की हत्या मामले में आरोपियों का नाम सुफियान कुरैशी (21) निवासी एकता चौक, इदरीश खान (27), निवासी वार्ड क्रमांक 05, आदर्श नगर, अयाज खान (29), निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा और महताब खान (22) निवासी नवाब मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है। ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले हैं।
राष्ट्रबोध की ग्राउंड रिपोर्टिंग में स्पष्ट हुआ है कि, धर्म नगरी कवर्धा में संदिग्ध किस्म के बाहरी जिहादी मानसिकता वाले लोग आकर बस गए हैं ! जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा भी किया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *