सेल बोर्ड नई दिल्ली के स्वतंत्र निदेशकगण, श्री अशोक कुमार त्रिपाठी एवं श्री कन्हैया सारदा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित, दुर्ग स्थित सियान सदन के बुजुर्गों से मिले। जहाँ उन्होंने 24 जनवरी 2024 को सियान सदन के जरूरतमंद वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने इसकी सराहना की, उन्हें धन्यवाद दिया और भावविभोर होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान श्री कन्हैया सारदा की पत्नी श्रीमती सुनीता सारदा भी उनके साथ मौजूद थी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामडे़ सहित सीएसआर विभाग के सदस्यगण उपस्थित थे।
विदित हो सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से दुर्ग जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत सियान सदन में भी लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, श्रवण यंत्र सहित कई सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
इसके बाद, अतिथियों ने सियान सदन की सुविधाओं, नवनिर्मित कमरे, बगीचा आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहाँ की गतिविधियों का जायजा लिया। यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों को यहाँ किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की विकास सहायक श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया।