सेल के स्वतंत्र निदेशकों ने संयंत्र का निरीक्षण किया….

Spread the love

भिलाई प्रवास पर आए सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी (पूर्व आईएएस) तथा श्री कन्हैया सारदा ने आज 25 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन किया और एकीकृत इस्पात संयंत्र में लौह एवं इस्पात बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता सारदा श्रीमती ममता सारंगी के साथ संयंत्र भ्रमण के दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज 25 जनवरी को सेल के स्वतंत्र निदेशकों ने अपनी पत्नियों के साथ सर्वप्रथम सुनीति उद्यान में एथिक्स क्लब के बच्चों के साथ चर्चा की और उद्यान में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु पाठक, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे और उप महाप्रबंधक (उद्यानिकी) श्री एन के जैन सहित नगर सेवाएं विभाग एवं शिक्षा विभाग के लोग उपस्थित थे। 

स्वतंत्र निदेशक द्वय ने संयंत्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर पहुंचे, जहां उन्हें सुरक्षा संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात वे वैगन ट्रिपलर यार्ड में गये। इसी कड़ी में वे ओएचपी-बी, सिंटर प्लांट-3, आरएमपी-2, ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शाॅप-3, यूनिवर्सल रेल मिल का निरीक्षण किया एवं इस्पात बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

इसी कड़ी में संयंत्र भ्रमण के बाद निदेशकगण इस्पात भवन में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। संयंत्र की विभिन्न परियोजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संध्या श्रीमती सुनीता सारदा ने संयंत्र द्वारा संचालित मैत्री बाग का अवलोकन किया और मैत्री बाग के सौंदर्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *