सेल स्थापना दिवस के दिन भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 ने रचा नया कीर्तिमान….

Spread the love

अपने कीर्तिमानों की श्रंखला में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) के ब्लूम कास्टर के एक नया इतिहास रचा है| गत वर्ष लगातार 300 हीट्स के कीर्तिमान रचने वाला ब्लूम कास्टर ने न केवल अपने ही पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी 316 हीट्स के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है| विगत राष्ट्रीय कीर्तिमान सेल के ही राउरकेला स्टील प्लांट का था जब उनके कास्टर ने 9 जनवरी 2024 को 309 हीट का कीर्तिमान रचा था|

7 जनवरी 2024 को 03:30 बजे शुरू हुए सीक्वेंस में, टीम एसएमएस-2 ने प्लांट के 4-स्ट्रैंड ब्लूम कास्टर के माध्यम से स्टील के 315 हीट ली। ये सीक्वेंस 24 जनवरी को 2:45 पूर्वाह्न को समाप्त हुयी जब योजनाबद्ध रखरखाव के लिए ब्लूम कास्टर को बंद किया गया। 18 दिनों के इस लंबे अनुक्रम के दौरान, 20 टंडिश और 19 टंडिश ऑपरेशनों का उपयोग करके कुल 38,035 टन रेल स्टील ब्लूम कास्ट किया गया|  

राष्ट्रीय स्तर पर इस नई ऊंचाई को हासिल करने पर एसएमएस-2 समूह की सराहना करते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम एसएमएस-2 और इंस्ट्रुमेंटेशन, पीपीसी, आरईडी, ब्लास्ट फर्नेस, डब्लूएमडी, टी एंड डी, आरसीएल आदि जैसे संबद्ध विभागों को हार्दिक बधाई दी जिनका इस सफलता में योगदान रहा है। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कहा कि एसएमएस-2 किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकता है और उसे धावक की तरह पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि एसएमएस-2 बिरादरी के लिए कोई भी रिकार्ड अप्राप्य नहीं है।

मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल ने इस संतोषजनक और अद्भुत उपलब्धि के लिए पूरे एसएमएस-2 बिरादरी को बधाई दी। एसएमएस-2 की क्षमता में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता के प्रति एसएमएस-2 की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद देते हुए, श्री घोषाल ने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए, प्रत्येक अपस्ट्रीम ऑपरेशन ब्लास्ट फर्नेस और कन्वर्टर शॉप ने अपना पूरा सहयोग दिया जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *