–ज्ञान ज्योति विद्यालय उरला का वार्षिकोत्सव मना विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ
भिलाई : ज्ञान ज्योति विद्यालय उरला,दुर्ग छत्तीसगढ़ का वार्षिकोत्सव 27 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया गया। सेवाभावी चिकित्सक तथा एडिशनल सीएमओ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग भिलाई स्टील प्लांट डॉ उदय कुमार, मिसेज यूनिवर्स प्रेरणा धाबर्डे, पार्षद द्वय जमुना साहू व बृजलाल पटेल इस दौरान विशेष रूप से मौजूद थे।
आस्था शिक्षा समिति की अध्यक्ष आयुष्मति रेखा मेश्राम ने स्वागत उद्बोधन दिया। छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसमें चंद्रयान की सफलता से लेकर सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, आसपास की साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान पर आधारित नृत्य तथा अन्य देशभक्ति पूर्ण नृत्य से सभी का मन मोह लिया। पूर्णिमा गुप्ता और दीक्षा मेश्राम के आकर्षक संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस दौरान डॉ आंबेडकर स्वास्थ्य मिशन की टीम ने फरवरी माह में स्कूल के सारे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के विद्यालय परिवार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। धाबर्डे दंपति ने ज्ञान ज्योति विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के टॉपर बच्चे को डॉक्टर अंबेडकर रत्न पुरस्कार एवं टॉपर कन्या को सावित्रीबाई फुले रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की। इस अवसर पर रविंद्र सिंह, मंजूषा मेश्राम ,पुनीत राम साहू ,संगीता सिन्हा ,किशोरी लाल साहू ,पुरुषोत्तम साहू, चांदनी साहू ,प्रज्ञा वर्मा ,सूरज बंजारे, मनीषा देशमुख इन्द्राणी यादव,शीला यादव ,नंदनी चंद्राकर और अनुराग मेश्राम सहित अन्य ने अपनी विशेष भागीदारी दी।