सात समंदर पार भिलाईवासियों ने बढ़ाया तिरंगे का मान…

Spread the love

अमेरिका में भिलाई के युवा मयंक की हिन्दी पाठशाला में गणतंत्र दिवस पर हुए देशभक्ति के कार्यक्रम

भिलाई : सात समंदर पार सुदूर अमेरिका में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगे भिलाई के युवा मयंक जैन की हिन्दी यूएसए सेंट लुईस हिन्दी पाठशाला में भारत का 75 वा गणतंत्र दिवस देश-विदेश के प्रतिनिधियों के साथ मनाया गया। मयंक जैन ने बताया कि पाठशाला के लगभग 200 सदस्यों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ यह गौरवमयी दिवस मनाया। शुरुआत ध्वजारोहण  से हुई, और सभी ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान समवेत स्वर में गाया। इस दौरान बच्चों ने ‘सारे जहां से अच्छा’, ‘हम होंगे कामयाब’, और ‘नन्हा मुन्ना रहू हूं’ जैसे राष्ट्रभक्ति गीत सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया। 

अध्यापिका ऋतु माहेश्वरी ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गा कर समा बांधा। यह कार्यक्रम फेसबुक पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया था, जिससे ऑनलाइन दर्शक भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सके। कार्यक्रम का संचालन पाठशाला की सहसंचालिका  डॉ.अंशु जैन और विशेष संबोधन मयंक जैन ने किया। मयंक ने बताया कि अमेरिका में वर्ष 2018 से उनके संस्थान के माध्यम से भारतवंशी विविध पहल कर रहे हैं। जिसमें दीपावली और नवरात्रि का उत्सव मनाया गया। 

पहली बार हिन्दी पाठशाला ने भारतीय समुदाय के बाहर बहु-जातीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स में भाग लेकर और लाड्यू हॉर्टन हाई स्कूल में एक स्टॉल लगाकर हिंदी स्कूल, भाषा, और संस्कृति को प्रदर्शित किया। मयंक ने बताया कि सेंट लुईस पब्लिक रेडियो पर स्कूल के बारे में बात करने के लिए पहली बार उन्हें आमंत्रित किया गया था। गणतंत्र दिवस के आयोजन में सभी बच्चों के हाथ में तिरंगा था और इस दौरान वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस का महत्व भी सभी को बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  विनिता सिंह, सारिका गाबा, क्रांति अग्रवाल, कपिल खत्री, नेहा विजय, शालिनी शर्मा, शुचि खंडेलवाल, चेतन शाह, अंजना किनी, केसी पाठक, आकाश जैन, पायल जैन, सुगंध सिंघवी और हर्षा अग्रवाल शामिल हैं।

हिंदी-यूएसए सेंट लुइस मध्यवर्ती अमेरिका की सबसे बड़ी पंजीकृत गैर-लाभकारी हिंदी-पाठशाला है जिसमे 176 बच्चे हिंदी पढ़ना, लिखना, और बोलना सीखते हैं और इसका उद्देश्य अमेरिका में हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के ज्ञान का प्रसार करना है। अधिक जानकारी के लिए आप इनके फ़ेसबुक पेज www.Facebook.com/HindiUSASTL को सब्सक्राइब कर सकते है। इसके अलावा आप इनके यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और टिक टॉक से भी जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *