स्वच्छ धरा समिति द्वारा लगातार 46वें  सप्ताह चलाया गया स्वच्छता अभियान,  पंचमुखी हनुमान मंदिर, हुड़को के परिसर में सफाई कर आंवला पौधा रोपण किया गया…

Spread the love

भिलाई : स्वच्छ धरा समिति, छत्तीसगढ़ की भिलाई इकाई द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 46वें सप्ताह पर पंचमुखी हनुमान मंदिर, हुड़को भिलाई के परिसर में साफ-सफाई करते हुए गुटखा पाऊच, डिस्पोजल, कागज, दोना पत्तल के कचरे एवं पत्तों को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। समिति का उद्देश्य हरा भरा, स्वच्छ धरा है। स्वच्छता अभियान के पश्चात लोगों से  निवेदन किया गया कि आप सभी अपने घर के आसपास, सार्वजनिक स्थल एंव मंदिरों पर स्वच्छता बनाए रखें। स्वच्छता के साथ ही मंदिर परिसर में आंवला का वृक्ष का पौधारोपण भी ट्री गार्ड सहित किया गया। ताकि माताएं बहनें आंवला नवमी पर पूजा-पाठ कर  सके। इस स्वच्छता अभियान में स्वच्छ धरा समिति, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल, भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, सक्रिय सदस्य उमेद साहू, होत्री वर्मा, विजय वर्मा, वी के डबराल, दास दादा एवं श्रीमती सरोज टहनगुरिया ने अपना योगदान दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *