बेल्हारी में सुंदर कांड अनुष्ठान,अनेक जिलों की मानस मंडियों की बेहतरीन प्रस्तुति,रामकथा से बना भक्तिमय माहौल…!

Spread the love

जामगांव आर@मनीष चन्द्राकर : पाटन ब्लॉक के ग्राम बेल्हारी स्थित खेल मैदान में राज्य स्तरीय रामायण मेला 2204 का भव्य शुभारंभ हुआ,आयोजन के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने आयोजन समिति युवा मित्र मंडल ने कार्यक्रम स्थल में विभिन्न स्तरों पर साज सज्जा को नवीनता देकर कथा स्थल को अवध पंडाल का स्वरूप देते हुए आकर्षक बना दिया है,शुरू में 25 देव कन्याओं द्वारा शीतला प्रांगण से वरुण पूजन कर मंगल कलश यात्रा निकाली गई,देव आव्हान व स्थापना के बाद श्रीराम दरबार मे पूजा हवन उपरांत सदस्यों ने श्रीराम जी की बाल मूर्ति एवं रामचरित मानस को व्यासमंच में स्थापित किया एवं श्रीराम किंकर मानस परिवार ख़परीकला राजनांदगांव के दल द्वारा सुंदर कांड का संगीतमय अनुष्ठान किया गया जिसमें सैकड़ो ग्रामीण सपत्नीक भाग लिए।

कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में छग किसान मितान महासंघ के प्रांत अध्यक्ष ठाकुर कमलेश सिंह राजपूत, एसडीओ आरके शुक्ला,मानस शक्ति केंद्र संयोजक भेल चन्द्राकर,सरपंच जितेश्वरी महमल्ला,मोहन चन्द्राकर,उद्घोषक अनिल शर्मा,लेखनी वर्मा,मानस भूषण आशीष सिन्हा,रामकुमार शांडिल्य बतौर अतिथि शामिल हुए और रजत जयंती वर्ष की सफलता के लिये मंगलकामना व्यक्त किया,संस्था अध्यक्ष मनीष चन्द्राकर ने स्वागत भाषण में कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र में भौतिकता और बाजारवाद हावी हो गया है,अपनी संस्कृति,धर्म और कर्तव्य पालन पीछे छूट रहा है ऐसे में श्रीरामकथा तो सिर्फ एक बहाना है,दरअसल मानंस की कथा के माध्यम से हर जन को जगाना है और संस्कारों की फसल उगाना है ।

आयोजन स्थल में भगवान राम के बड़े बड़े कटआउट,सेल्फी जोन,युग तुलसी स्मारक,आकर्षक झांकी युक्त साज सज्जा, 25 वर्ष के मानस यात्रा विवरणी आदि लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनी रही,रामकथा सुनने यहां पहले दिन से दूर दूर से श्रदालुओं पहुंचे,चार दिवसीय रामायण मेला में अब तक यहां डोंगरगढ़,धौंराभाठा, रेंगाकठेरा, खल्लारी,अकलवारा,गातापार अभनपुर,किलेपार, माना बस्ती रायपुर,बासिंग गरियाबंद,चैनगंज,रनचिरई, भोथली कुरूद,कवर्धा,बोडरा,मकड़ी कोंडागांव आदि स्थानों के मानस दलों ने रामचरितमानस के बालकांड से किष्किंधा कांड तक के चयनित प्रसंगों पर सारगर्भित व्याख्यान देकर जनमानस को रामायण के संदेशों को आत्मसात करने की अपील की।

इस दौरान अध्यक्ष मनीष चन्द्राकर,यादमल गोलछा,रामसिंह बंसोड़,ताराचंद महतो,दीपक बंसोड़,हलधर महमल्ला,भूषण चन्द्राकर,संदीप शर्मा,अमित राठी,अंकित शुक्ला,ईशु बंसोड़,सनत शर्मा,मोहित निषाद,बीसहत साहू,प्रदीप तोमर,भेंन चन्द्राकर,उत्तम रिगरी,संतोष लहरे,आनंद बंसोड़,पुरुषोत्तम यादव,अभिषेक सेन,महेश साहू,रोमालाल अष्टबन्धु,शिव साहू आदि सक्रिय रूप से मौजूद थे।

◆ सांसद बघेल ने संतो की मौजूदगी में युग तुलसी स्मारक का लोकार्पण किया

आयोजन के दूसरे दिवस दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं भागवताचार्य पं गिरधर शर्मा,कबीर पंथी देवकर साहेब,वरिष्ठ प्रचारक रूपनारायण सिन्हा,भाजयुमो नेता नारद साहू शामिल हुए और आयोजन समिति द्वारा ग्राम पंचायत के सह्योग से निर्मित  युग तुलसी स्मारक में गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति का अनावरण एवं चौक का उद्घाटन किया। मौके पर पं गिरधर शर्मा ने कहा कि बेल्हारी संभवतः जिला और राज्य का पहला गांव है जहां संत तुलसीदास के नाम से स्मारक और मूर्ति लगाई गई यहां के युवा सही मायने में सन्तो और महापुरूषों के संस्कारो से प्रेरित धर्मपरायण कार्य मे अग्रणी है वैसे तो मानस आयोजन बहुत स्थानों पर होता है पर यहां के आयोजन ने भव्यता के साथ दिव्यता भी है।

 दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि भगवान राम अब अयोध्या के टेंट से निकलकर नवीन और भव्य मंदिर में विराजमान हुए है उनके ननिहाल में बेल्हारी की रामकथा और मानस का आयोजन में हर दृष्टि से अनुपम है,उन्होने कहा पहले विरोधी लोग राम मंदिर की तारीख पूछते थे अब मंदिर निर्माण हुआ तो न्यौता ठुकराने में लग गए ,श्री बघेल ने आयोजन स्थल में डोम शेड निर्माण हेतु प्रयास करने का भरोसा दिलाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *