कार्यपालक निदेशक ने “आईआर गाइड बुक” का किया विमोचन…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग के औद्योगिक संबंध अनुभाग की “आईआर गाइड बुक” का विमोचन 30 जनवरी 2024 को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-आईआर एवं सीएलएसी) श्री जे एन ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। 

पुस्तिका विमोचन के अवसर पर बधाई देते हुए कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने अन्य उच्चाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने विभागों से इसी तरह  आवश्यक जानकारी से परिपूर्ण किताब प्रकाशन करने हेतु अधिकारियों को प्रेरित करे। 

मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवस्तताओं के बीच इस गाइडबुक का संग्रहण एवं संपादन करने में आईआर विभाग ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है इस हेतु वे बधाई के पात्र हैं। 

इस अवसर पर पुस्तिका के संग्रहण एवं संपादनकर्ता आईआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री रोहित हरित ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन व प्रेरणा के बिना इस पुस्तिका का प्रकाशन होना सम्भव ही नहीं था। इस किताब मंे कारखाना अधिनियम, कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स अधिनियम व समय-समय पर कारखाना प्रबंधकों द्वारा शासन को प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न वैधानिक प्रपत्रों उनके दायित्वों आदि  अन्य आवश्यक जानकारी को इस पुस्तक में रोचक व सरल शब्दों में प्रस्तुत करने का प्रयास  किया गया है।   

कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुए आईआर के विभागप्रमुख व महाप्रबंधक श्री जे एन ठाकुर ने पुस्तिका के संग्रहण एवं संपादनकर्ता श्री रोहित हरित को बधाई दी। इस पुस्तक का प्रकाशन संयंत्र के कारखानों के प्रबंधकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। सभी आवश्यक जानकारियों के इस पुस्तक में समावेश से उनके दायित्वों के निर्वहन में सहायता प्राप्त होगी। यह गाइडबुक केवल अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी होगी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) श्रीमती शीजा मैथ्यू, महाप्रबंधक (कार्मिक-नाॅन वर्क्स व खदान) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-नियमन व एचआरआईएस) श्रीमती अनुराधा सिंह, महाप्रबंधक (ईडी सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री के सुपर्णा व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री विकास चंद्रा, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *