एक दिवसीय प्रवास पर भिलाई आए आईएएस प्रशिक्षणार्थियों के 13 सदस्यीय तृतीय समूह ने 31 जनवरी 2024 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण कर इस्पात निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण बैठक में आईएएस प्रशिक्षु शामिल हुए।
इस बैठक में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स) श्री बी के गिरी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रस्तुतीकरण बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र में लौह और इस्पात निर्माण की प्रक्रिया को सुक्ष्मता के साथ प्रदर्शित किया गया।
प्रस्तुतीकरण के पश्चात आईएएस प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया पर जिज्ञासा व्यक्त की गई। जिसका उत्तर संयंत्र प्रबंधन की ओर से निदेषक प्रभारी ने दिया। इस अवसर पर आईएएस प्रषिक्षणार्थियों द्वारा संयंत्र के निदेशक प्रभारी को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
संयंत्र भ्रमण के प्रारंभ में आईएएस प्रशिक्षणार्थियों का दल संयंत्र परिसर में स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर पहुंचा, जहां उन्हें संयंत्र में सुरक्षा से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्होंने कोक ओवन बैटरी-11 का अवलोकन किया और ब्लास्ट फर्नेस-7 में हाॅट मेटल उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्टील मेल्टिंग शाॅप-2, बार राॅड मिल तथा यूनिवर्सल रेल मिल का भी निरीक्षण किया।
इसी कड़ी में मध्यान्ह भोज के बाद सेक्टर-6 स्थित अक्षय पात्र का अवलोकन किया और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे रायपुर के लिए रवाना हो गए।