सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई….

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जनवरी 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र में जनवरी 2024 माह में कुल 74 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 6 कार्यपालक, 68 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में खदान बिरादरी के सदस्य भी शामिल हैं। 

आज इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) श्रीमती सुष्मिता डे को भावभीनी विदाई दी। श्री दासगुप्ता ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती सुष्मिता डे ने अपने लंबे कार्यानुभव का जिक्र करते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रबंधन सहित सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संयंत्र के कार्मिकों हेतु गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन 31 जनवरी 2024 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्सनल नाॅन-वक्र्स एवं माइन्स) श्री एस के सोनी तथा श्रमिक संगठन बीएमएस के महामंत्री श्री चन्ना केषवलु द्वारा कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया गया।      

इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जनवरी 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 74 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुए। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *