भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया AI; दावा है की ChatGPT से कई गुना है पावरफुल; 100 भाषाओं में करेगा काम, जानें अन्य विवरण….

Spread the love
भारतीय फाउंडर की कंपनी QX Lab AI ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बॉट ChatGPT और दूसरे AI बॉट्स से अलग है. कंपनी ने अपने AI बॉट Ask QX को 12 भारतीय भाषाओं समेत दुनिया की 100 भाषा में लॉन्च किया है. ये एक हाइब्रिड AI प्लेटफॉर्म है, जो LLM और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है. ChatGPT, Bard और ना जाने कितने ही AI पॉपुलर हो चुके हैं. भारत में भी लोग AI पर काफी काम कर रहे हैं. एक भारतीय फाउंडर में दुंबई में अपना नया AI लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं QX Lab AI की, जिसने Ask QX लॉन्च किया है, जो दूसरे AI चैटबॉट्स से काफी अलग है.

ये नोड-बेस्ड हाइब्रिड जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे LLM और न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया गया है. इस AI को दुंबई हेडक्वार्टर QX Lab AI ने लॉन्च किया है.

ये प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा ग्लोबल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं शामिल हैं. फर्म का दावा है कि लॉन्चिंग के वक्त इस प्लेटफॉर्म पर 80 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स मौजूद हैं. ये प्लेटफॉर्म पेड और फ्री दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा. 

दुनिया का पहला हाइब्रिड AI सिस्टम

QX Lab AI का दावा है कि ये दुनिया का पहला हाइब्रिड AI सिस्टम है. चूंकि ये चैटबॉट LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर ट्रेंड हैं, तो इसे हाइब्रिड कहा जा रहा है. कंपनी की मानें, तो AI प्लेटफॉर्म की 70 परसेंट ट्रेनिंग ANN यानी आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क्स पर और 30 परसेंट LLM पर हुई है. 

Ask QX को 372 अरब पैरामीटर पर ट्रेन किया गया है. लॉन्च के वक्त ये AI टेक्स्ट और ऑडियो फॉर्मेट में मौजूद है. कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तक इस प्लेटफॉर्म पर इमेज और वीडियो जनरेशन की क्षमता जोड़ी जाएगी. फिलहाल कोई ऐसा AI टूल नहीं है, जो ये सभी सर्विसेस ऑफर करता हो. 

100 भाषाओं में है उपलब्ध

कंपनी की मानें तो हाइब्रिड AI मॉडल ओवरऑल कम्प्यूटेशनल पावर कॉस्ट को कम करता है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है. QX Lab AI को दुनिया की 100 भाषाओं में लॉन्च किया गया है. इसमें 12 भारतीय भाषाएं हिंदी, बंगला, तेलगू, मराणी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नडा, मलयालम, उड़िया, पंजाबी और आसामी शामिल हैं. 

इसके Ask QX पेड और फ्री दो वर्जन में उपलब्ध है. पेड वर्जन को इंटरप्राइसेस क्लाइंट के लिए जारी किया जाएगा. इस AI को भारत में वेब वर्जन और Android ऐप में लॉन्च किया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं इसका iOS वर्जन जल्द ही लॉन्च होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *