कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित…

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 05 फरवरी 2024 को पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) श्री तरूण कनरार उपस्थित थे। कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक दवारा बेहतर कार्यशैली के लिए षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।   

समारोह में अक्टूबर से दिसंबर 2023 के लिए सहायक प्रबंधक (सीएचपी) श्री अक्षय खेमराज देवारकर को पाली शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया तथा दिसंबर 2023 के लिए मास्टर आॅपरेटर (बैटरी आॅपरेशन) श्री सुरेश कुमार बनवासी एवं ओसीटी (सीआरजी रिफ्रैक्टरी) श्री राम पलट को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।   

श्री तरूण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक श्री श्री समीर रायचैधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री पी वी वी एस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री अतुल गोस्वामी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री ए आर साहू, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री बी सी मंडल, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री एस के पंचभाई, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री पी एम राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री टी उमाशंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।   

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी सुश्री एम तन्मई द्वारा द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *