विधायक देवेंद्र यादव का निर्वाचन निरस्त करवाने प्रेम प्रकाश पांडे ने सबूत के साथ पेश की याचिका…!

Spread the love

बिलासपुर हाईकोर्ट ने भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उनके निर्वाचन को चुनौती देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार प्रेमप्रकाश पांडेय ने याचिका दायर की है। देवेंद्र यादव पर नामांकन पत्र में झूठा शपथपत्र पेश करने का आरोप लगा है। केस की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।

दरअसल, प्रेम प्रकाश पांडेय ने वकील शैलेन्द्र शुक्ला और देवाशीष तिवारी के माध्यम से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि चुनाव आयोग से आपराधिक मामलों और संपत्ति की जानकारी छिपाना जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है।

झूठा शपथ पत्र देकर छिपाई आपराधिक जानकारी

यदि कोई उम्मीदवार इस तरह की जानकारी छिपाता है, तो उसका निर्वाचन अवैध हो जाता है। देवेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन कर अपने संपत्ति की जानकारी छिपाई है। साथ ही आपराधिक केस का भी अपने हलफनामा में जिक्र नहीं किया है। लिहाजा, उनके निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की गई है।

(बाएँ) – प्रेम प्रकाश पाण्डेय, (दाएं) – देवेन्द्र यादव

रायपुर और रायपुर की कोर्ट में भगोड़ा घोषित

प्रेमप्रकाश पांडेय के सीनियर एडवोकेट डॉ. निर्मल शुक्ला ने तर्क दिया है कि रायपुर और बिलासपुर कोर्ट ने देवेंद्र यादव को समन जारी किया था। जिसमें उन्हें भगोड़ा घोषित किया है।

प्रॉपर्टी की गलत जानकारी दी

याचिका में यह भी तर्क दिया है कि विधायक यादव ने आयोग के दिशानिर्देश और जनप्रतिनिधित्व कानून का खुला उल्लंघन करते हुए संपत्ति के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को भी दबाने का प्रयास किया है। प्रमाण में बताया गया है कि साल 2018-2019 में उन्होंने अपनी आय 2 लाख रुपए बताया था। फिर नामांकन पत्र जमा करते समय प्रस्तुत शपथ पत्र में भी अपनी दो लाख की आय होना बताया है।

जनप्रतिनिधित्व कानून को बनाया है आधार

इस चुनाव याचिका में प्रेमप्रकाश पांडेय के एडवोकेट ने जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों को ही प्रमुख आधार बनाया है। यही वजह है कि इस केस में चुनाव आयोग को पक्षकार नहीं बनाया गया है। कानून के अनुसार अगर कोई उम्मीदवार चुनाव याचिका दायर करता है और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को पक्षकार बनाता है, तो हाईकोर्ट तथ्यों के आधार पर उसके खिलाफ सुनवाई करता है।

इसमें यह भी स्पष्ट है कि अगर याचिकाकर्ता चाहता है कि जनप्रतिनिधि का निर्वाचन निरस्त किया जाए, तो केवल उसे ही पक्षकार बनाया जाता है। अगर उम्मीदवार उसके निर्वाचन निरस्त होने के बाद खुद को निर्वाचित घोषित करने की मांग करता है, तो सभी प्रत्याशियों को पक्षकार बनाने का प्रावधान है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे की याचिका में सब तौर पर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव कल निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने केस की सुनवाई के बाद नोटिस जारी कर 20 मार्च तक जवाब मांगा है।

निर्वाचन संबंधी इस तरह की याचिकाओं का पुराना इतिहास बताता है कि मामला लंबा चलता है। बहुत कम ही मौका पर जल्दी फैसला आते हैं। लेकिन प्रेम प्रकाश पांडे की ओर से जिस तरह के तथ्य और तकनीकी पक्ष को मजबूती से प्रस्तुत किया गया है उससे लगता है कि, इस मामले में जल्द कुछ बड़ा फैसला आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *