सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल्स जोन-3 में, प्लेट मिल के सभागार में, 08 फरवरी 2024 को “व्यवसायिक जोखिम एवं रोकथाम” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे के एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री एस के वर्मा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि, श्री आर के बिसारे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि हमारे कर्मचारियों ने अपनी मेहनत, लगन एवं समर्पण से प्लेट मिल को नई ऊंचाईयां दी है। यह कार्यक्रम उन्हें, उनके कार्यक्षेत्र में व्यावसायिक जोखिमों के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के रोकथाम पर जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है। इसके उपरांत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में व्यावसायिक जोखिम एवं रोकथाम के फैकल्टी, वरिष्ठ प्रबंधक (OCC, Hygiene, NOHSC) सुश्री शुभश्री प्रशांत ने, प्लेट मिल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कार्य स्थल में उत्पन्न जोखिम एवं खतरे की पहचान करना, जानकारी एवं रोकथाम से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विभागीय सुरक्षा अधिकारी महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री सी पदमनाभन ने घर से घर तक सुरक्षा, कार्य क्षेत्र में सुरक्षित कार्य प्रणाली, नियर मिस केसेस तथा सुरक्षा के साथ उत्पादन पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री भास्कर रॉय, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री सुखचंद, श्री रूहेल सिंह, श्री श्यामल बेनर्जी, श्रीमती नीता सरवरे, श्रीमती सरस्वती, श्री के वेंकटेश्वरलू सहित कुल 36 कर्मचारीगण उपस्थित थे।
(कार्मिक अधिकारी मिल्स जोन-3) श्री विजय कुमार ने सामाजिक उत्तरदायित्व (एस ए-8000) के विभिन्न 9 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम का संचालन किया।