गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उनको प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ’’कर्म शिरोमणि पुरस्कार’’ प्रदान किया जाता है।

इसी क्रम में माह अक्टूबर 2023, नवम्बर 2023 एवं दिसम्बर 2023 के लिए वित्त एवं लेखा विभाग से सुश्री प्रभा कबीर (वरिष्ठ निजी सचिव) एवं श्री विल्सन लामेच (कनिष्ठ स्टाफ सहायक-वित्त), सामग्री प्रबंधन से श्री राधेश्याम यादव (कनिष्ठ स्टोर कीपर) एवं अर्जुन दास वैष्णव (हेड स्टोर कीपर), नगर सेवाएं विभाग से श्री सुरेश कुमार गोईर (चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन), श्री सतीश (चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन), श्री अनूप शिवाप्पा (मास्टर तकनीशियन), श्री वाय उमाशंकर, (ड्राफ्ट्समैन) एवं श्री शंकरलाल अग्रवाल, (वरिष्ठ तकनीशियन) को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री डी एन करन, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर एवं महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) श्री एस के सोनी द्वारा कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह इस्पात भवन स्थित सभागार में आयोजित किया गया।  

इस पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की जाती है।

इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री एन आषा, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-हाॅर्टीक्लचर) श्री डाॅ आर के जैन, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री डी सी सिंह,  सहायक महाप्रबंधक (भण्डार) श्री किषोर कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सरोज झा, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) श्री नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएं) सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री भारती राठौर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *