नाम को लेकर देवेंद्र यादव और उमेश पटेल के समर्थकों में भिड़ंत, देवेंद्र के नाम पर कालिख पोती…!

Spread the love

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते ही विवादों का दौर शुरू हो गया है। रेंगालपाली सभा स्थल के आस-पास दीवारों पर लिखे नारों को लेकर समर्थक आपस में भिड़ गए। कई दीवारों पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम मिटा दिया गया।

वॉल राइटिंग में रातों-रात भूपेश बघेल का नाम हटाकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल जिंदाबाद के नारे लिख दिए गए। इसके अलावा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नाम पर भी काला पेंट पोत दिया गया है। वहीं इसे लेकर समर्थकों में विवाद भी हुआ है हालांकि उमेश पटेल इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है।

आपस में भिड़े समर्थक

शुक्रवार देर रात देवेंद्र यादव और उमेश पटेल के समर्थक वॉल पेंटिंग के विवाद को लेकर आमने-सामने नजर आए। हालांकि विवाद बढ़ता देखकर बड़े नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस पूरे मामले में उमेश पटेल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

यह विपक्ष की साजिश हो सकती है- देवेंद्र यादव

वहीं, भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से राहुल जी की न्याय यात्रा को सफल बनाने में लगी है। मुझे इस विवाद की ज्यादा जानकारी नहीं है। यह विपक्ष की साजिश हो सकती है।

40 किमी तक हटाई गई वॉल राइटिंग

11 फरवरी को यात्रा रायगढ़ से आगे बढ़ते हुए खरसिया प्रवेश करेगी। ऐसे में राहुल के रूट में आने वाले करीब 40 किलोमीटर तक वॉल राइटिंग में ऐसे ही बदलाव देखने को मिल रहा है। ठीक उन्हीं स्थानों पर जहां भूपेश बघेल या देवेंद्र यादव का नाम पहले लिखा नजर आ रहा था, उन पर अब उमेश पटेल का नाम लिख दिया गया है।

पहले दिन भी हुआ था विवाद

8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रा के प्रवेश करने के दौरान भी विवाद देखने को मिला था। पूर्व विधायक प्रकाश नायक VIP गेट से एंट्री नहीं मिलने पर गेट पर बैठकर धरना देने लगे थे। दूसरी ओर जो सभा स्थल के लिए भव्य गेट बनाया गया था, वो भी गिर गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी पार्टी को ट्रोल किया गया था।

रेंगालपाली में राहुल गांधी की सभा में नहीं जुटी थी भीड़

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो 8 फरवरी को ओडिशा बॉर्डर के गांव रेंगालपाली में हुई फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी में भिड़ नहीं जुटने पर छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने जिम्मेदार नेताओं की जमकर क्लास लगाई थी। स्थानीय नेताओं को भी ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं।

जानिए राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

रायगढ़ में 11 फरवरी को समूह प्रभावितों से मिलेंगे राहुल

  • 11 फरवरी को सुबह 10 बजे रायगढ़ के गांधी प्रतिमा चौक से यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यहां राहुल डेढ़ किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • कंपनी समूह के भू-अधिग्रहण प्रभावितों, तमनार और खरघोडा के बेरोजगार युवाओं से राहुल मुलाकात करेंगे।
  • इस पद यात्रा के बाद जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर मॉर्निंग ब्रेक होगा।
  • यात्रा खरसिया के नहरपाली से शुरू होगी। 23 किलोमीटर तक राहुल यहां बस में यात्रा करेंगे।
  • लंच के बाद दोपहर 2 बजे से राहुल खरसिया के चपले चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो साढ़े तीन किलोमीटर की पद यात्रा भी करेंगे।
  • इस यात्रा का अगला पड़ाव सक्ती जिले का राजापारा चौक है, जहां पर राहुल जीप से 30 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
  • सक्ती के अग्रसेन चौके से राहुल 1 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा के बाद इवनिंग ब्रेक होगा।
  • फिर यात्रा कोरबा की ओर आगे बढ़ेगी। कोरबा में 41 किलोमीटर की यात्रा के बाद शासकीय महाविद्यालय भेसमा पर नाइट हॉल्ट होगा।

12 फरवरी को बालको के मजदूरों से करेंगे मुलाकात

  • राहुल गांधी की न्याय यात्रा दूसरे दिन 12 फरवरी को कोरबा के सितामानी चौक से सुबह 8 बजे शुरू होगी। यहां बालको के ठेका मजदूरों से मुलाकात करेंगे।
  • 12 किलोमीटर की बस यात्रा भी करेंगे। यात्रा का अगला पड़ाव ट्रांसपोर्ट नगर होगा, जहां राहुल 5 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • ट्रांसपोर्ट नगर से छुरी कोसा मोर्केट की ओर आगे बढ़ेंगे। छुरी कोसा मोर्केट राहुल की न्याय यात्रा 20 किलो मीटर की पदयात्रा करेगी साथ ही मार्केट में राहुल बुनकरों से मुलाकात करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे कटघोरा चौक से यात्रा 29 किलोमीटर की होगी। यहां वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
  • बरपाली तानाखर में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल दोपहर 2 बजे गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांवों में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी।
  • 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।

13 फरवरी को कला केंद्र में होगी जनसभा

  • 13 फरवरी को यात्रा सुबह 8 बजे उदयपुर के रामगढ चौक बस स्टैंड से शुरू होगी। यहां जीप से 18 किलोमीटर की यात्रा होगी।
  • सुबह 11 बजे मॉर्निग ब्रेक के बाद अंबिकापुर के भाटु तालाब से 39 किलोमीटर की यात्रा जीप से की जाएगी।
  • दोपहर 2 बजे कला केंद्र अंबिकापुर में जनसभा होगी। 5 किलोमीटर की यात्रा भी की जाएगी।
  • इस सभा के बाद यात्रा बलरामपुर जिले के लिए आगे बढ़ेगी। 42 किलोमीटर यात्रा के बाद झिंगो राजपुर में रात्रि विश्राम होगा।

14 फरवरी को संग्राहकों से करेंगे मुलाकात

  • 14 फरवरी को बलरामपुर में सुबह 8 से शुरू होगी। यहां कार से राहुल गांधी 41 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। सुबह 9 बजे यात्रा पुराने सर्किट हाउस से शुरू होगी।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर फ्लैग हैंड ओवर सेरेमनी होगी और झारखंड की ओर आगे बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *