भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के सभागार में विगत दिनों मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एण्ड सीसीडी) श्री तरुण कनरार के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री समीर रायचौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री पी व्ही व्ही एस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री दिलीप सामंतरे तथा सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री अनिल कुमार व श्री जी प्रदीप कुमार, कनिष्ठ अधिकारी श्री अमृत देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बिरजू पासवान ने कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की जा रही पहल, विभागीय अधिकारियों के सभी नाम पट्टिका एवं रबर स्टम्प हिंदी में होने तथा विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एण्ड सीसीडी) श्री तरुण कनरार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम घर और कार्यक्षेत्र में सारा वार्तालाप अपनी भाषा हिंदी में करते हैं। हिंदी वार्तालाप के लिए सहज-सरल है और आवश्यकता है तो केवल कंप्यूटर/दस्तावेजों/पंजी में हिंदी लिखने की है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीति के अनुसार भी हिंदी में पत्राचार एवं समस्त कार्यालयीन कागजात हिंदी में लिखने व जारी किए जाने हेतु दिशानिर्देश हैं। अतः हमें अपने समस्त कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में ही करना है। हिंदी हमारे समग्र निष्पादन में भी सहायक है।
इस अवसर पर उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान, यातायात, सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रथम श्री समीर रॉय चौधरी (महाप्रबंधक), द्वितीय श्री अजीत कुट्टी (मास्टर ऑपरेटर), तृतीय श्री पी व्ही व्ही एस मूर्ति (महाप्रबंधक) रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार श्री प्रदीप मेनन (सहायक महाप्रबंधक), श्री अनिल सुरे, (सहायक महाप्रबंधक) तथा श्री दिलीप सामंतरे (महाप्रबंधक) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑपरेटर श्री राजेश वर्मा द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बिरजू पासवान ने दिया।