मानव संसाधन विकास विभाग में “शक्ति आन्या” कार्यक्रम सम्पन्न…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग ने, महिला कर्मचारियों के लिए एक विशेष “शक्ति आन्या” कार्यक्रम के तहत, 16 एवं 17 फरवरी, 2024 को दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र की महिला कर्मचारियों को अपने करियर के बारे में विचारशील होने तथा उच्च पद तक पहुंचने के लिए प्रशिक्षित करने पर केंद्रित था। यह ट्रान्सफरमेटिव कार्यक्रम, जीवन के सभी पहलुओं में महिलाओं को सशक्त बनाने और उसका आनंद लेने हेतु, एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करता हो।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-1 से ई-4 ग्रेड तक की 21 महिला अधिकारियों ने भाग लिया। इस सत्र का आयोजन पांच महिला अधिकारियों उपमहाप्रबंधक (परियोजनाएँ) सुश्री शबनम श्वेता, सहायक महाप्रबंधक (पीएसडी) सुश्री ललिता, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन, सहायक महाप्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट सेल) सुश्री कोमल मेहरा और सहायक महाप्रबंधक (इन्कॉस) सुश्री नीरजा शर्मा द्वारा किया गया, जिन्हें सेल स्तर पर “आन्या” कार्यक्रम के तहत चुना गया और इसके लिए प्रशिक्षित किया गया था। सेल प्रबंधन द्वारा इस विशेष कार्यक्रम “आन्या” के लिए केवल 27 महिला अधिकारियों का चयन किया गया था, जिसमें बीएसपी की तरफ से ये पांच महिला अधिकारी इस अभिनव कार्यक्रम का हिस्सा थीं। जिनके चयन के बाद उन्हें सेल स्तर पर प्रशिक्षित किया गया।

अब मानव संसाधन विकास विभाग ने, इसी “आन्या” पहल की अवधारणा के तहत, कार्मिकों को भी प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। यह दो दिवसीय सत्र, कार्य और जीवन के संतुलन, नेतृत्व कौशल, संचार कौशल, टीम वर्क एवं उन छोटी-छोटी आदतों पर केंद्रित था, जो कार्यभार को प्रबंधित और व्यवस्थित करने में मदद करती हैं।

उल्लेखनीय है कि इस फोरम की शुरुआत महिलाओं को उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने, शिक्षित करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई थी। भिलाई इस्पात संयंत्र का मानव संसाधन विकास विभाग ‘शक्ति’ के तहत पूरे वर्ष महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है। मानव संसाधन विकास विभाग, सदा ही सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा और सशक्तिकरण में विश्वास करता है।

इस कार्यक्रम के समापन समारोह में, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, कि हम सब मिलकर, महिलाओं को बाधाओं को तोड़ने और एक ऐसा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित और समर्थन कर सकते हैं जहां हर महिला अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सके। मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) श्रीमती निशा सोनी ने 16 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस विशेष कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्य के बारे में चर्चा की।

इस शिक्षाप्रद सत्र का सारांश एवं धन्यवाद ज्ञापन, महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र का संचालन प्रबंधक (एचआरडी) सुश्री अवंती वुचुला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *