ठेका श्रमिक के बच्चों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहयोग हेतु संयंत्र का प्रयास; ‘प्रोत्साहन’ मेरिट अवार्ड प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ठेका श्रमिकों के बच्चों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘प्रोत्साहन’ मेरिट अवार्ड योजना लागू की गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बच्चों को सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए ‘प्रोत्साहन’ मेरिट अवार्ड प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।

‘प्रोत्साहन’ योजना के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिक के पुत्र/पुत्री जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 8वी, 10वीं एवं 12वी उत्तीर्ण किया है, वे ‘प्रोत्साहन’ मेरिट अवार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए ठेका श्रमिकों के पाल्य ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ अथवा रशियन काम्पलेक्स सेक्टर-07 स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप जमा करें। 

इस प्रोत्साहन योजना के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ऐसे ठेका श्रमिक जिन्होंने 01 जुलाई 2023 से पिछले दो वर्ष में (अर्थात 01 जुलाई 2021 से 30 जून 2023 तक) कम से कम 03 माह की अवधि का कार्य पूर्ण किया हो, उनके बच्चे इसके लिए पात्र होंगे।

यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। तीनों श्रेणियों में 50-50 मेरिट अवार्ड दिया जाएगा। 50 चयनित 8वीं उत्तीर्ण छात्रों को 5,000 रूपये प्रति छात्र, 50 चयनित 10वीं उत्तीर्ण छात्रों को 8,000 रूपये तथा 50 चयनित 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को 10,000 रूपये की पुरस्कार राशि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा प्रदान की जाएगी।  

आवेदन पत्र, कार्मिक (ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) द्वारा सत्यापित किये जाने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज सहित रशियन काम्पलेक्स सेक्टर 07 स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग में जमा करें। दिनांक 30 अप्रैल 2024 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। 

आवेदन करने की प्रक्रिया

ठेका श्रमिक तथा विद्यार्थी के आधार कार्ड की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति, संबंधित कक्षा (8वीं/10वीं/12वीं) तथा पूर्व वर्ष की अंकसूची की शाला प्रमुख द्वारा सत्यापित प्रति, छात्र के खाते का विवरण तथा ठेका श्रमिक का घोषणा पत्र आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न कर ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ में प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *