महतारी वंदन योजना को लेकर सीएम विष्णुदेव ने कही बड़ी बात, 16 दिनों बाद खाते में आने लगेगा हजार रुपए महीना…!

Spread the love

रायपुर :छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेम चेंजर बनी महतारी वंदन योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी बात कही है !
प्रदेश में पहली बार शुरू होने जा रही इस योजना के आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, महतारी वंदन योजना वन टाइम स्कीम नहीं होगी। ये आने वाले समय में चलती रहेगी।

रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि, योजना के आवेदन लिए जाते रहेंगे और महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, अभी तक का 70 लाख आवेदन आ चुके हैं। आज आखिरी दिन है। एक बार सभी के आवेदन आने के बाद जांच होगी।

साय ने कहा कि, दवा-आपत्ति का भी समय रहेगा। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। फिर महतारी वंदन योजना में लाभ मिलेगा। यह योजना सतत आगे भी चालू रहेगी। कोई पात्र अगर छूट जाएंगे तो वह फिर से आवेदन करेंगे। उनको योजना का लाभ दिया जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि महतारी वंदन योजना का लाभ कब से मिलने लगेगा इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रशासकीय सूत्रों ने इस बारे राष्ट्रबोध को कुछ अहम जानकारी दी है।

पहले होगी जांच फिर मिलेगा पैसा

योजना में आए आवेदनों की छंटनी की जाएगी। नियमानुसार आवेदन होने पर ही रुपए मिलेंगे। हर आवेदक काे योजना का फायदा नहीं मिलेगा। सरकार की ओर से विभाग ने साफ किया है कि हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहली बार मार्च में पैसे आएंगे। पहले तय किया गया था कि मार्च की पहली तारीख से ही पैसा मिलने लगेगा लेकिन तारीखों को लेकर कुछ नए अपडेट्स आए हैं सूत्रों ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह के बाद से ही पैसा मिलने लगेगा !

आवेदन के लिए दवा आपत्ति

महतारी वंदन योजना के करीब 70 लाख आवेदनों की दावा आपत्ति के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है ! आने वाले एक सप्ताह में दिन-रात एक कर इसका निराकरण करने का लक्ष्य दिया गया है।

मोदी गारंटी के कारण हर हाल में मिलेगा पैसा

साय सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी पूरी करने जा रही है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में सालाना 12 हजार रुपए के हिसाब से प्रति माह एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से होगा परीक्षण

हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति की जानकारी की भी सुविधा दी जा रही है। महिलाएं अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी ले सकेंगी।

कौन होंगे पात्र-अपात्र?

-महतारी वंदन योजना के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है।
-इसके अलावा जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल विवाहित महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 से 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
-योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी पात्र होंगी।
-महतारी वंदन योजना के तहत अपात्रता की श्रेणी में ऐसी महिलाओं को रखा गया है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो। साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य भारत -सरकार या राज्य सरकार के विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय के स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो।

कब मिलेगा हजार रुपए महीना ?
राष्ट्रबोध प्रशासकीय सूत्रों ने बताया कि आगामी 8 मार्च से महिला दिवस के खास मौके पर इस योजना का शुभारंभ हो जाएगा ! फिलहाल आधिकारिक रूप से इस योजना के लागू होने की कोई तारीख नहीं बताई गई है ! यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इस योजना के शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी ! उम्मीद की जारी है महतारी वंदन योजना के लागू होते ही विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी भाजपा को खासकर महिला मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिलेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *