प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर राहुल गांधी द्वारा दूसरी बार अभद्र टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक उनके विरुद्ध एक बार फिर कानून का बम फूटता नजर आ रहा है।
जयपुर के एक अधिवक्ता विजय कलंदर ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पेश किया है। परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी के पीएम मोदी की जाति के खिलाफ दिए बयान से अलग-अलग वर्ग और समुदायों में अविश्वास का भाव पैदा हुआ है। जबकि छत्तीसगढ़ में बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राहुल गांधी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
जयपुर की निचली अदालत में वकील के द्वारा पेश किए गए परिवाद में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि पीएम मोदी जन्मजात OBC नहीं हैं। उनका जन्म OBC वर्ग में नहीं हुआ था।
उनके इस बयान को देश की शांति, सुरक्षा, एकता एवं अखंडता के खिलाफ बताया है गया है। परिवाद पर जयपुर महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 कोर्ट ने कार्यालय रिपोर्ट के लिए 23 फरवरी की तारीख दी है जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर के सरकंडा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
राहुल गांधी ने खुद की जाति क्यों छिपाई ?
परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर खुद को कश्मीरी कौल पंडित बताते हैं, जबकि उनके दादाजी गैर हिन्दू परिवार के थे। अदालत पहले कई फैसलों में कह चुकी है कि पिता की जाति ही बच्चों की जाति होगी। जाति जन्म से होती है और उसे बदला नहीं जा सकता। ऐसे में उन्होंने खुद की जाति छिपाकर बयान दिया है। जिससे परिवादी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए।
ओबीसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी में क्या कहा था ?
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची थी। यहां राहुल ने कहा था- “मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए थे।”
राहुल ने कहा था- ‘नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे। उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में OBC बनाया। आपके प्रधानमंत्री OBC नहीं पैदा हुए, प्रधानमंत्री जनरल कास्ट में पैदा हुए। वे पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे OBC पैदा हुए। ये पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करेंगे। जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी कराएगी।’
बेलतरा से भाजपा के नए विधायक सुशांत शुक्ला ने थाने में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में साथ तौर पर कहा गया है कि राहुल ने पीएम मोदी की जाति को लेकर भ्रम पैदा करने के लिए झूठी बातें कही। बीजेपी पर नफरत और हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया था। विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाला है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज करने की मांग की है।
इससे पहले राहुल ने मोदी जाति को चोर बताया था
2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से प्रश्न खड़ा करते हुए पूछा था कि, क्या सारे मोदी चोर होते हैं ? उनके इस बुरे बर्ताव के बाद उन्हें गुजरात की अदालत से 3 साल की सजा भी हुई जिसे फिलहाल ऊपरी अदालत में चुनौती देने के कारण उनकी संसद की सदस्यता भी बहाल हो गई। लेकिन अभी भी वह मामला अदालत में लंबित है बावजूद इसके एक बार फिर से जानबूझकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी की जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की है।
राहुल गांधी ऐसी उटपटांग बयान बाजी पहली बार नहीं कर रहे हैं। उनके विरोध अपमानजनक भाषा बोलने पर कई मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं। उनकी ऐसी हरकतों के बारे में राजनीतिक पंडितों का अपमान है कि वह ऐसा जानबूझकर राजनीति की सुर्खियों में बने रहने के लिए कर रहे हैं। वही कुछ जानकारी उनकी मानसिक स्थिति पर भी संदेह उत्पन्न प्रकट रहे हैं।