अदालत में भगवान उतर आए; CJI पर फिदा केजरीवाल, एक सांस में 13 नेताओं बताया कुकर्मी

Spread the love

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को मिली जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को विधानसभा में जमकर गरजे। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की जमकर तारीफ की तो देश के कई नेताओं का नाम लेकर उन्हें सबसे बड़ा कुकर्मी बता डाला। उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘धर्म’ बताते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा समेत कई नेताओं को कुकर्मी कहा। 

केजरीवाल ने कहा, ‘आज चारों तरफ अधर्म का बोलबाला है। चारों तरफ इतना अधर्म हो गया है कि लोग बात करने लगे हैं कि ईमानदारी से कोई फायदा नहीं। देश में इतनी बड़े षड्यंत्र और कुकर्म चल रहे हैं। लोग देख रहे हैं कि अधर्म करने वालों को तरक्की हो रही है। देश में 75 साल के बाद गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाला देश के अंदर है, धर्म देश के अंदर है और  देश की मां-बेटियों को छेड़ने वाला सत्ता का सुख भोग रहा है।’

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘आज देश में मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाला और गरीबों को दवा देने वाला सत्येंद्र जैन जेल के अंदर है। और चुन-चुन कर देश के सबसे बड़े कुकर्मी, सबसे भ्रष्टाचारी, हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, नारायण राणे, भावना गावली, अशोक चव्हाण, यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, छगन भुजबल, अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, गोपाल कांडा… पता नहीं कितनी लंबी लिस्ट है। चुन-चुनके इस देश के सबसे कुकर्मी और सबसे भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं।’

सीजेआई की भगवान से तुलना
अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा लगा जैसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की जुबान पर भगवान थे। उन्होंने कहा, ‘हम लोग अदालतों को मंदिर मानते हैं। न्याय भगवान देता है। इसलिए जज जब कुर्सी पर बैठकर फैसला सुनाता है तो कहा जाता है कि भगवान फैसला सुना रहा है। कल जो कुछ सुप्रीम कोर्ट में घटा वह कुछ ज्यादा बड़ा था। ऐसा लगा जैसे सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण मौजूद थे। ऐसा लगा जैसे चीफ जस्टिस के अंदर भगवान बोल रहे थे। ऐसा लगा जैसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की जुबान पर भगवान बैठे थे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *