भिलाई/दुर्ग (राजेश वरंदानी की रिपोर्ट) : एक चश्मा दुकान के मामूली कर्मचारी से बड़े रियल स्टेट कारोबारी और उसके बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता और निर्माता-निर्देशक बने मनोज राजपूत को पुलिस ने रेप और अननेचुरल सेक्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
अक्सर विवादों में रहने वाले मनोज राजपूत की फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” के पोस्टर इन दिनों जगह-जगह नजर आ रहे हैं।
लेकिन उसके विरुद्ध जैसे ही जीआरपी भिलाई-3 थाने में केस दर्ज हुआ वह पोस्ट का हीरो हकीकत में जीरो बन गया! जब
इस मामले में राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली 29 साल की पीड़िता आरोपी मनोज राजपूत की पुरानी माशूका रही है।जिसने मनोज राजपूत के विरुद्ध दुष्कर्म और आप अप्राकृतिक कृत के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मनोज के साथ उसका अफेयर पिछले 12 सालों से चल रहा है। शादी का वादा कर वो पिछले कई सालों से उससे रेप और अप्राकृतिक अनाचार कर रहा है।
लंबे समय से झांसा देकर करता रहा कुकृत्य
युवती ने बताया कि शादी की बात पर जमीन कारोबारी हमेशा उसे टाल देता था। अब उसने साफतौर पर शादी से इनकार कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी मनोज राजपूत इससे पहले कई बार जमीन की धोखाधड़ी मामले में भी वो जेल काट चुका है।
राष्ट्रबोध को शुरुआती पड़ताल में पता चला कि दुर्ग में नागपुर हाईवे टोल प्लाजा के आगे कई सौ एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने का भी आरोप मनोज राजपूत पर है।
पिछले दिनों अपनी बची हुई जमीन के जब पैसे मांगने आए एक बुजुर्ग को अपने ऑफिस में मनोज राजपूत ने बुरी तरह पीटा था । जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उसमें भिलाई की सड़कों में सैकड़ो पोस्टर लगवा कर खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता साबित करने की कोशिश की थी लेकिन भाजपा शासन आने के बाद अचानक वह छालीवुड हीरो के रूप में जगह-जगह पोस्टर में नजर आने लगा ।