7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के समापन समारोह में बीएसपी खानों ने विभिन्न श्रेणियों में हासिल किये 18 पुरस्कार…

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क कॉम्प्लेक्स (आईओसी) दल्ली राजहरा की मेजबानी में, 11 फरवरी 2024 को महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित, 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में, बीएसपी के खानों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार प्रदान किये गए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स इंचार्ज (एमडीआर-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) श्री पीयूष नारायण शर्मा थे तथा विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर ऑफ माइन्स (सेंट्रल जोन-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ वाय जी काले उपस्थित थे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) एवं एमईएमसी सप्ताह 2023-24 के संयोजक श्री देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टॉल पुरस्कार, एमईएमसी सप्ताह 2023-24 पुरस्कार, ए-1 श्रेणी एवं ए-2 श्रेणी, बी-श्रेणी, सी-श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण-बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की। 

संयंत्र के राजहरा यंत्रीकृत खान ने ए-2 श्रेणी में अत्यंत श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, कुल 5 प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जिसमें महत्वपूर्ण ओवरऑल परफॉरमेंस सहित वृक्षारोपण, मिनरल कंजर्वेशन, मिनरल बेनेफिसिएशन तथा पर्यावरण मॉनिटरिंग शामिल है।

ए-1 श्रेणी में संयंत्र के दल्ली-झरनदल्ली यंत्रीकृत खान को कुल 5 पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें मिनरल बेनेफिसिएशन एवं पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा में प्रथम, पर्यावरण मॉनिटरिंग में द्वितीय तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट व ओवरऑल परफॉरमेंस हेतु तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

ए-2 श्रेणी में ही संयंत्र के महामाया-दुलकी लौह अयस्क खान ने, मिनरल कंजर्वेशन तथा मिनरल बेनेफिसिएशन हेतु 2 द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। साथ ही ए-2 श्रेणी में रावघाट लौह अयस्क खान को सिस्टेमैटिक एवं साइंटिफिक डेवलपमेंट तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय हेतु 2 तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

बी श्रेणी में भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी चूना पत्थर खान को वेस्ट डंप मैनेजमेंट, मिनरल कंजर्वेशन एवं रिक्लेमेशन/रिहैबिलीटेशन, तीनों ही विषयों में 3 तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कारों की एक श्रेणी में पर्यावरण विभाग, एम व्ही टी सेंटर राजहरा में कार्यरत (मास्टर टेक्नीशियन) श्री रूपराम वर्मा को पर्यावरण-बंधु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्लाईम बेनेफिसिएशन प्लांट पर आधारित स्टॉल एक्जीबिशन में लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 में भिलाई इस्पात संयंत्र की खानों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार हासिल किया।

भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का ध्वजारोहण समारोह 7 जनवरी 2024 को होटल सायाजी, रायपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें  क्षेत्र की विभिन्न खदानों से गठित 7 निरीक्षण टीमों को क्षेत्रीय खान नियंत्रक (रायपुर क्षेत्र) श्री प्रेम प्रकाश ने खदानों के निरीक्षण के लिए विदा किया। इन सात टीमों ने 8 जनवरी से 13 जनवरी के दौरान, विभिन्न खदानों का दौरा और निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की मार्कशीट के अनुसार खदानों को चिह्नित किया था।

ज्ञात हो, सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क कॉम्पलेक्स (आईओसी) दल्ली राजहरा ने, भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में, 7 वें खदान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 की सामान्य निकाय बैठक (जीबीएम), 13 अक्टूबर 2023 को भिलाई निवास के एमपी हॉल में आयोजित की थी। इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (आईबीएम रायपुर) एवं संरक्षक (एमईएमसी सप्ताह 2023-24) श्री प्रेम प्रकाश, मुख्य अतिथि थे। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के लिए इस वर्ष की थीम “क्लीन माइंस ग्रीन माइंस” थी। आईबीएम रायपुर के डीसीओएम श्री उपाध्याय सहित छत्तीसगढ़ की 67 खदानों के 138 प्रतिनिधियों ने 7 वें एमईएमसी सप्ताह 2023-24 की एक दिवसीय आम सभा की बैठक में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *