कमलनाथ के निकट स्थित व्यक्ति ने कहा – CAA से भारतीय मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है: सैयद जाफर ने कहा – मुस्लिम लीग और केजरीवाल भ्रम फैला रहे हैं।

Spread the love

लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद कांग्रेस सहित कई दल इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं CAA के समर्थन में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर ने ट्वीट किया है।

मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट क्यों गई

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने X पर लिखा- CAA को लेकर भारत की मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट क्यों गई है? क्या मुस्लिम लीग यह चाहती है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान के मुस्लिम को हिंदुस्तान की नागरिकता दे दी जाए? CAA के मामले में मुस्लिम लीग और केजरीवाल जैसे नेता भ्रम फैला रहे हैं।

हकीकत तो यह है कि इस कानून से भारतीय मुस्लिम का कोई नुकसान नहीं होने वाला है। भारत के मुस्लिम लीग के हिसाब से क्या पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमान प्रताड़ित हैं? अगर प्रताड़ित हैं तो भारत के मुस्लिम लीग को इस पर यह विचार करना चाहिए क्योंकि मुस्लिम मुल्क के नाम पर बने देशों में ही मुस्लिम प्रताड़ित हैं।

मुस्लिम देशों में अगर मुसलमान प्रताड़ित हैं तो वहां की सरकारों पर उठाना चाहिए सवाल

जाफर ने आगे लिखा- अगर मुसलमान मुस्लिम देशों में प्रताड़ित है तो फिर सवाल वहां की मुस्लिम सरकारों पर उठाना चाहिए ना कि हिंदुस्तान की सरकार से? मुस्लिम मुल्कों में प्रताड़ित मुस्लिमों के मामले में मुस्लिम लीग को 57 देशों वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) से मुसलमानों के हित में न्याय की मांग करना चाहिए।

भारत का मुस्लिम तो आजादी के बाद से आज तक भारत में सुरक्षित है। हिंदुस्तानी मुसलमान पूरे ईमान के साथ अपने वतन की मिट्टी के साथ है और पूरे भरोसे के साथ इस मुल्क के साथ खड़ा है। मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सवाल खड़ा करके हिंदुस्तानी मुस्लिमों में भ्रम फैलाने की कोशिश बंद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *