छत्तीसगढ सिंधी पंचायत ने चेट्रीचंड्र के अवसर पर जय स्तंभ चौक में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी शामिल हुई। इस दौरान अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने रंग जमा दिया।
कार्यक्रम में साय ने कहा कि सिंधी समाज एक ऐसा समाज है, जिसने संघर्ष करते हुए अपनी पहचान अपना मुकाम पाया है। आज पूरे हिंदुस्तान में व्यापारी समाज के रूप में सिंधी समाज देश की अर्थव्यवस्था में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम में संत युधिष्ठिर लाल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी भी उपस्थित हुए। इन सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज जनों को चेट्रीचंड्र की बधाइयां दी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश रोहरा, प्रवक्ता सुभाष बजाज, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विकास रूपरेला, अनिल लाहौरी सहित बड़ी संख्या में समंजन मौजूद थे। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी और प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने दी है।
मुम्बई की अभिनेत्री सेफाली मौजूद रहेंगी
इसके अलावा मुंबई के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। प्रमुख रूप से ध्यानाकर्षण मुम्बई की अभिनेत्री सेफाली मौजूद रहेंगी। अजीत कुकरेजा ने बताया कि सिंधी समाज के द्वारा 7 अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जय स्तंभ चौक पर हजारों लोगों की तादाद सदस्य पहुंचते हैं।
कार्यक्रम के आयोजकआनंद कुकरेजा ने बताया कि लगभग 15 से 20 झांकियां अलग अलग पंचायत के युवा विंग द्वारा निकाली गई, जिसमें प्रमुख रूप से तेलीबांधा पंचायत युवा विंग, लाखेंनगर पंचायत युवा विंग, कटोरा तालाब युवा विंग शामिल रहीं।
11अप्रैल को विर्सजन के साथ होगा झूलेलाल उत्सव का समापन
सिंधु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा मनाया जा रहे झूलेलाल उत्सव के अंतर्गत चेट्रीचंड्र के दिन घर-घर में भगवान झूलेलाल की स्थापना का पांचवे दिन साई लालदास जी की अपील पर भगवान झूलेलाल अवतरण”के दिन सभी समाजजनों ने भगवान झूलेलाल की महाआरती की।
साईं लालदास जी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह आयोजन- सुभाष बजाज
संघ के संस्थापक सुभाष बजाज अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा ने बताया कि साईं लालदास जी की प्रेरणा से शुरु हुआ यह आयोजन जो की गणेश उत्सव की तरह पांच दिवसीय झूलेलाल उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। झूलेलाल उत्सव के अंतर्गत सभी समाजजन भगवान झूलेलाल की आरती,ओम जय दुलह देवा अकखे का मंत्र अखो अखो जिय पिंड रखो और भगवान झूलेलाल का पल्लव कर भगवान झूलेलाल की भक्ति कर रहे हैं।
CM साय और मंत्री बृजमोहन ने शोभायात्रा का किया स्वागत
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला और अमिताभ बच्चन डुप्लीकेट शशिकांत पेड्रावाल ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आज के दिन अवकाश की घोषणा की। सिंधी समाज को झूलेलाल जयंती की बहुत बहुत बधाई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, आनंद कुकरेजा, अमर गिदवानी, राम गिडलानी, राजेश वासवानी, नितिन कृष्णानी, सुनील कुकरेजा, विक्की लोहाना, प्रणीत सुंदरानी, राजेश पोपटानी,चंदन जैसिंघ एवम अन्य उपस्थित थे।
स्टेशन रोड के पास पुलाव रूह अफजा जल का वितरण
चेटीचंद्र के अवसर पर सिंधी समाज ने गुरुद्वारा स्टेशन रोड के पास पुलाव रूह अफजा जल का वितरण किया गया। स्वागत करने वालों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष दव्य इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, कल्याण सिंह पसरिजा, सचिव तेजिंदर सिंह होरा, सतपाल सिंह खनूजा, रविंद्र सिंह दत्ता, कुलदीप सिंह चावला, महेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सलूजा गुरदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।