दुर्ग लोकसभा सीट पर 70% से ज्यादा मतदान सबसे ज्यादा बेमेतरा में हुई पोलिंग…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों के लिए तीसरे और अंतिम चरण के मतदान शाम 6 बजे के बाद उत्साह जनक वोटिंग प्रतिशत सामने आया है ! फाइनल मतदान प्रतिशत आने में थोड़ा और समय लग सकता है जिससे अंतिम आंकड़े और बढ़ने की पूरी संभावना है। दुर्ग में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके नतीजे 4 जून को आएंगे। यहां बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

शाम 6 बजे तक 67.33% प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
पाटन 71.23%
दुर्ग ग्रामीण 69.49%
दुर्ग शहर 63.78%
भिलाईनगर 59.86%
वैशाली नगर 63.84%
अहिवारा 68.48%
साजा 69.01%
बेमेतरा 71.33%
नवागढ़ 67.02%

दुर्ग लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.06% प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
पाटन 66.92%
दुर्ग ग्रामीण 61.23%
दुर्ग शहर 53.90%
भिलाईनगर 51.08%
वैशाली नगर 51.86%
अहिवारा 61.85%
साजा 56.91%
बेमेतरा 59.42%
नवागढ़ 58.46%

वैशाली नगर विधानसभा के सभी टेंट में श्रीराम लला की तस्वीर लगी हुई है। सुबह पूजा-अर्चना के साथ यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना काम शुरू किया। पोस्टर में लिखा गया है- जो रामलला को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
पाटन 54.52%
दुर्ग ग्रामीण 53.12%
दुर्ग शहर 42.37%
भिलाईनगर 40.59%
वैशाली नगर 43.97%
अहिवारा 48.60%
साजा 45.22%
बेमेतरा 46.32%
नवागढ़ 45.11%

भिलाई और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगे भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश पंडाल के बाहर भगवान श्री राम का कटआउट नजर आया ! जिसे देखकर परेशान कांग्रेस के नेता चाह कर भी इसका विरोध नहीं कर सके !

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में अब तक 11 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट, 26 वीवीपैट बदले गए। 50 प्रतिशत लाइव वेबकास्ट के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की नजर खुद मतदान पर है। अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी लाइव वेबकास्ट की मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई है। दुर्ग लोकसभा में अब तक अब तक 31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।

दुर्ग में बुजुर्ग और जरूरतमंद मतदाताओं को मतदाता रथ से बूथ तक लाया जा रहा है। मतदान कर्मी बुजुर्गों की वोटिंग में मदद कर रहे हैं।

दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 31.44% प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
पाटन 35.98%
दुर्ग ग्रामीण 37.16%
दुर्ग शहर 28.37%
भिलाईनगर 26.95%
वैशाली नगर 29.27%
अहिवारा 34.24%
साजा 27.88%
बेमेतरा 31.64%
नवागढ़ 31.27%

युवा मितान केंद्र रामनगर भिलाई में महिलाओं की भीड़ लगी हुई है।

दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
पाटन 16.36%
दुर्ग ग्रामीण 18.74%
दुर्ग शहर 13.27%
भिलाईनगर 11.49%
वैशाली नगर 14.29%
अहिवारा 18.99%
साजा 10.45%
बेमेतरा 11.51%
नवागढ़ 11.13%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *