रायपुर लोकसभा चुनाव : 38 उम्मीदवार, किसको ​कितने वोट मिले टेबल बनाने में लगेगा समय, इसलिए नतीजे देर से….!!

Spread the love

रायपुर लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब वोटों की गिनती की तैयारी शुरू हो गई है। रायपुर लोकसभा में 38 उम्मीदवार और एक नोटा का विकल्प होने की वजह से कर्मचारियों को टेबल बनाने में काफी समय लगेगा। इसलिए यह माना जा रहा है कि नतीजों में चार से छह घंटे की देरी होगी। पिछली बार उम्मीदवार कम होने की वजह से नतीजे रात 9 बजे तक घोषित हो गए थे, लेकिन इस बार रात के 12 भी बज सकते हैं। सर्टिफिकेट देने और बाकी की प्रक्रिया पूरी करने में और समय लगेगा।

वोटों की गिनती के लिए एक टेबल में चार कर्मचारी होंगे। इसलिए करीब 200 कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सात विधानसभा रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण, आरंग, अभनपुर और धरसींवा के वोटों की गिनती होगी। बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा के वोटों की गिनती बलौदाबाजार में होगी। वहां का हर राउंड कंप्लीट होने के बाद वोटों की संख्या ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

हर राउंड में दोनों विधानसभा की संख्या आने के बाद ही अगला राउंड शुरू होगा। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले डाक वोटों की गिनती होगी। इसके लिए आधे घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू होगी। हर राउंड में 38 उम्मीदवारों और नोटा को मिले वोटों की इंट्री की जाएगी।

गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में हर बूथ में तीन ईवीएम मशीन रखी गई थी। इसलिए कर्मचारियों को तीनों मशीनों को पहले अनलॉक और गिनती के बाद फिर लॉक करना होगा। इसमें भी समय लगने की वजह से नतीजे में देरी आएगी।

गिनती के लिए फिर होगी ट्रेनिंग

वोटों की गिनती किन कर्मचारियों के जिम्मे में होगी इसकी लिस्ट बनाई जा रही है। सूची तैयार होते ही इन सभी कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्मचारियों के ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को पहले ट्रेंड किया जाएगा। यही मास्टर ट्रेनर बाकी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। जल्द ही उम्मीदवारों से उनके एजेंटों के नाम भी लिए जाएंगे।

ताकि समय पर उन सभी के पास तैयार किए जा सकेे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मतगणना स्थल पर किसी को भी बिना पास के के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें भी पास जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर पुलिस तैनात रहेगी। जो बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *