दिल्ली, मुंबई और हावड़ा से रायपुर आने वाली ट्रेनें घंटों लेट आ रही हैं। सोमवार को रोज की तरह ट्रेनें 23 घंटे विलंब से हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने रायपुर और दुर्ग से छूटने वाली ट्रेनों को निर्धारित समय पर छोड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए रायपुर और दुर्ग से बनने वाली ट्रेनों की मरम्मत 3 की जगह 2 घंटे में करके उन्हें रवाना किया जाएगा।
इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक दर्जन ट्रेनें तो रायपुर से गरीब रथ और सिकंदराबाद बनकर चलती हैं। इसके अलावा रायपुर, टिटलागढ़, दुर्ग, बिलासपुर डोंगरगढ़ मिलाकर कुल 26 लोकल और मेमू चलती हैं। वर्तमान में एक्सप्रेस के साथ लोकल और मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी लेट आ रही हैं।
एक्सप्रेस ट्रेनों के आने के बाद वाशिंग लाइन में तीन घंटे तक मरम्मत होती है। उसके बाद उसे प्लेटफार्म पर लाया जाता है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन लेट आती है तो यहां की ट्रेनों को लेट रवाना किया जाता है। लेकिन अब बाहर से आने वाली ट्रेनों की वजह से यहां से छूटने वाली ट्रेनों को लेट नहीं किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रोजाना सफर करने वालों को दिक्कत
ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को रोजाना यात्रा करने में परेशानी हो रही है। दुर्ग भिलाई, भाटापारा और बिलासपुर से रायपुर रोजाना हजारों अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी और स्टूडेंट्स यात्रा करते हैं, लेकिन, मालगाड़ी के चलते ट्रेनों को विलंब से चलाया जा रहा है। ऐसे में सभी वर्ग के लोगों को असुविधाओं व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन घंटे से अधिक ट्रेन लेट तो यात्रा कर सकते हैं रद्द
तीन घंटे से अधिक ट्रेन ज्यादा लेट है और आप उसमें सफर नहीं करना चाहते तो आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं। रेलवे आपको टिकट का पूरा पैसा वापस करता है। लेकिन वर्तमान में ऐसी स्थिति है कि रेलवे यात्रियों का पैसा रिफंड करने में लापरवाही बरत रहा है। यात्रियों का पैसा महीनों रिफंड उनके खाते में आ रहा है। यात्रियों का पैसा रेलवे इस्तेमाल कर रही है। आईआरसीटीसी की मानें तो जिन लोगों ने यात्रा नहीं की है और उन्होंने समय पर अप्लाई कर दिया है तो उनके खाते में पैसा जा रहा है। लेकिन इसकी जांच में समय लग जाता है इस कारण देरी हो रही है।
सोमवार को कितनी ट्रेनें चल रहीं देरी से
सोमवार को हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को 10.50 बजे आना है। वह 23 घंटे की देरी से चलकर मंगलवार की सुबह 9.47 बजे आने की संभावना है। पुरी उधना समर स्पेशल को शाम 6.55 बजे आनी है। लेकिन 17.15 घंटे की देरी से वह दोपहर 12.10 आएगी। पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को दोपहर 2.40 बजे आना है। वह 16 घंटे देरी से सुबह 6.41 बजे आएगी। कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस को शाम 4.05 बजे आना है। वह 5.26 घंटे की देरी से रात 9.31 बजे आएगी।
ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। रायपुर और दुर्ग से बनकर जाने वाली ट्रेनों को दो घंटे में साफ-सफाई कर प्लेटफार्म पर लाया जाएगा जिससे वह सही समय पर छूट सके।
अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम रायपुर