छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली,शव बरामद : अबूझमाड़ इलाके में ऑपरेशन पर निकले थे हजार से ज्यादा जवान ! CM साय बोले-लड़ाई जारी रहेगी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 8 नक्सलियों को मार गिराया। गुरुवार देर शाम तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। 2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। ​​​​​​मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में नक्सलियों की प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं। जवानों को नक्सलियों की सटीक लोकेशन मिल गई। तब इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए तीन जिलों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस को ऑपरेशन के लिए उतारा गया।

रेकावाया के जंगलों में चारों तरफ से घिरे नक्सली

गुरुवार रात 11 बजे तक रेकावाया के जंगलों में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा था। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों के अबूझमाड़ में डेरा जमाने की बात सामने आई थी। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संभवतः आज दोपहर तक लौट आएंगे। जिसके बाद ही और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

कल दोपहर 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थीं। दोपहर 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

फोर्स के घेरे में ऐसे घिरे नक्सली कि भाग नहीं सके

नक्सलियों की लोकेशन दंतेवाड़ा बीजापुर की सरहद से भी जुड़ रही थी। ऐसे में बुधवार रात 9 बजे ही तीनों जिलों की फोर्स ने एक साथ जंगल में ऑपरेशन लॉन्च किया। पूरा ऑपरेशन इस तरह प्लान किया कि सभी जवान एक साथ अबूझमाड़ पहुंचें। ताकि नक्सली खुद को घिरता देखकर किसी भी ओर से भाग न सकें।

अबूझमाड़ के रेकावाया में नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ के बीच सुबह 11 बजे नक्सलियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। उधर, दंतेवाड़ा से निकली जवानों की टीम और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। पूरा ऑपरेशन योजना के मुताबिक चला।

गृहमंत्री का नई सरेंडर पॉलिसी का ऐलान, आठ घंटे बाद ऑपरेशन

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुधवार दोपहर 1 बजे बस्तर से ही नक्सलियों के लिए अपडेट सरेंडर नीति लाने की घोषणा की थी। इसमें खुद नक्सलियों को बताने का मौका दिया कि वे पॉलिसी में क्या चाहते हैं। इस ऐलान के 8 घंटे बाद ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया।

माना जा रहा है कि सरकार का नक्सलियों के लिए साफ मैसेज है कि या तो वे सरेंडर करें या फिर मुठभेड़ में मरने के लिए तैयार रहें। 

इस साल 110 से ज्यादा नक्सली ढेर, 300 का सरेंडर

फोर्स ने इस साल अब तक 110 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें कांकेर में 29 नक्सली एक साथ मारे गए थे। बीजापुर पुलिस ने भी करीब 45 नक्सलियों को ढेर किया है। पूरे संभाग में करीब 300 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सबसे ज्यादा सरेंडर दंतेवाड़ा जिले में हुए।

सीएम बोले- फोर्स को एक और कामयाबी

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

18 मई को सुकमा में मारा गया था हार्डकोर नक्सली

सुकमा जिले में शनिवार (18 मई) सुबह DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक हार्डकोर इनामी नक्सली मारा गया था। मौके से जवानों ने नक्सली के शव के साथ हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद किया। मुठभेड़ पोलमपल्ली थाना इलाके के बंजारापारा के जंगल-नाला के बीच हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *