रायपुर में जादू वाली फोटो खिंचवाते दिखे BJP नेता

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर नहीं आए। मगर उनके बगल में खड़े होकर, मुस्कुराकर भाजपा के नेता उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। नेताओं के पास कोई खड़ा नहीं था, मगर स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी उनके साथ दिख रहे थे। मुस्कुराकर नरेंद्र मोदी खुद छत्तीसगढ़ के तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे।

ये माहौल रायपुर में हुई भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिखा। दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक के दौरान प्रदर्शनी लगाई गई थी। दिल्ली से भाजपा की टेक्नीकल टीम ने स्टॉल लगाया था। यहां एक सॉफ्टवेयर की मदद से इस PM मोदी के साथ जादुई तस्वीर क्रिएट हो रही थी। पीएम मोदी के साथ रोचक तस्वीर क्लिक करवाने के लिए भीड़ लगने लगी।

अपने पिटारे के साथ दिल्ली से आए देवेश ने बताया कि यह लाइव क्रोमा सिस्टम है। यानी कि लोगों की फोटो एक ब्लैंक बैकग्राउंड के साथ क्लिक की जाएगी मगर क्रोमा तकनीक से वहां पर नरेंद्र मोदी उनके ठीक बगल में खड़े कर दिए जाएंगे। इसके लिए यहां पर एक लाइव कैमरा सेट किया गया था।

हिंदू हिंसक होते तो श्रीराम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लगते- खट्टर

इस बैठक में केंद्रीय ऊर्जा, आवास व शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। प्रदेश कार्यसमिति में ‘राहुल गांधी के हिंदू हिंसक होते हैं’ वाले बयान पर करारा प्रहार किया और कहा कि हिंदू हिंसक होते तो श्रीराम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लगते। खट्टर ने कहा कि महज 99 सीटें जीतकर कांग्रेस भ्रामक आंकड़े पेश करके झूठ बोलकर अमर्यादित बातें कर रही है।

विपक्षी केवल झूठ की राजनीति कर रहे है- शिवप्रकाश

बैठक के समापन सत्र में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले तक छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने की कल्पना कई लोगों ने नहीं की थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से ही इस मिथक को तोड़ दिया कि भूपेश बघेल को कोई नहीं हरा सकता।

शिव प्रकाश ने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने को नॉरेटिव चलाया है। इसका असर कुछ राज्यों में दिखा है। अब हमें अपने कार्य को विस्तारित करना होगा, ताकि ऐसे झूठे नॉरेटिव अपना असर ना दिखा सके। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में केंद्रीय ऊर्जा, आवास व शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय समेत सभी नेताओं का मार्गदर्शन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *