छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। गौवंश को सड़क हादसे से बचाने की योजना सरकार ला सकती है। प्रदेश के 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और एरियर्स का भी ऐलान हो सकता है। शासकीय विभागों को हाईटेक बनाने डिजिटल वर्क सिस्टम, कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पुलिस से जुड़ी नई व्यवस्थाएं, किसानों-मजदूरों, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का ऐलान सीएम कर सकते हैं।
गौ अभयारण्य में आवारा मवेशियों को रखेगी सरकार
पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों में मवेशियों और मवेशियों की वजह से आम लोगों की मौत की घटनाएं हुई हैं। सड़क पर आवारा पशु प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन गए हैं। सरकार गौ अभयारण्य बनाकर वहां आवारा मवेशियों को रखेगी।
कांग्रेस सरकार की तरह ही गौठान जैसा सिस्टम शुरू किया जा सकता है। सरकार ऐसी टीम बनाने पर भी काम कर रही है, जो सड़कों पर मौजूद मवेशियों को रेस्क्यू कर सके, ताकि हादसों को रोका जाए या किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर मवेशियों के उचित इलाज की व्यवस्था मिले।