आज जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी को भारत माता समिति जिला जशपुर ईकाई द्वारा जिले के प्रत्येक स्कूल में भारत माता की आरती प्रारंभ हो इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, भारत माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में भारत माता की आरती प्रारंभ होनी चाहिए ताकि जो विलुप्त होती संस्कृति है वह वापस आ सके आगे श्री तिवारी ने कहा कि भारत माता की जय बोलना वन्दे मातरम बोलना, जय श्री राम बोलना, यह हमारा कर्तव्य है ताकि हमारी सभ्यता बचे रहे, उन्होंने कहा कि स्कूलों में आरती प्रारंभ होने से बच्चों में राष्ट्र जाग्रति का भावना जगेगा और बच्चों में अच्छे संस्कार भरेगें आगे कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने भारत माता समिति को आश्वस्त किया है कि जल्द ही एक प्रारुप बना कर आरती प्रारंभ करेंगे, उपस्थित शंकर ताम्रकार,जिला अध्यक्ष भारत माता समिति जशपुर विशाल नायक कर्ण रौशन आकाश भगत, लव कसांरी सहित भारत माता समिति के सदस्य उपस्थित रहे.