400 पेड़ों की बली देकर गरीबों की जमीन पर कब्जा : शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा जिला और निगम प्रशासन…!!

Spread the love

भिलाई नगर निगम के जोन 2 अंतर्गत वार्ड 25 में गरीबों के आवास के लिए पड़ी 17 एकड़ जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। उन्होंने इस जमीन पर लगे 400 से अधिक पेड़ों को काटकर उसे मैदान बना दिया है। वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी ना तो निगम और ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के भाजपा पार्षद नोहर वर्मा से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह वैशालीनगर विधानसभा के नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड 25 का क्षेत्र है। यहां गरीबों के लिए आवास बनाने के नाम पर निगम की करीब 17 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। कुछ जगहों पर बॉम्बे और प्रधानमंत्री आवास बनाए भी जा चुके हैं।

बची हुई जगह पर इतने पेड़ उग गए थे कि ये पूरा जंगल तैयार गया था, लेकिन कुछ लकड़ी तस्कर और भू माफिया लोग इस पर पिछले कुछ महीनों से सक्रिय हो गए हैं। उनके द्वारा पिछले 6 महीनों में यहां 400 से अधिक पेड़ काट दिए गए हैं।

तीन दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग दिन दहाड़े इलेक्ट्रिक आरा मशीन से पेड़ों को काट रहे हैं। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो पेड़ों के ठूंठ नजर आ रहे थे। कुछ लोग पेड़ों की लकड़ी को CG 07 AT 9023 नंबर की पिकअप और एक ट्रक में लोड करके ले जा रहे थे। यदि इस पिकअप को ही पकड़ा जाए तो आरोपियों का पता चल जाएगा।

उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत जोन और निगम आयुक्त से की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बाद लोगों ने मामले की लिखित शिकायत निगम आयुक्त और कलेक्टर के नाम दी। लेकिन तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। भाजपा नेता मयंक गुप्ता का कहना है कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वो निगम आयुक्त के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

आयुक्त ने कहा एफआईआर दर्ज कर होगी कार्रवाई

निगम आयुक्त देवेश ध्रुव का कहना है कि उन्होंने जोन कमिश्नर येशा लहरे को मौके पर जाकर पंचनामा कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वो इस पर पता कर लते हैं। ऐसा कहना गैर कानूनी है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

“एक पेड मां के नाम” की जगह हो रही पेड़ों की कटाई

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मयंक गुप्ता का कहना है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है। कल ही राज्यपाल दुर्ग में आकर एक पेड़ मां के नाम लगाकर गए हैं। उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है। वैशाली नगर विधानसभा में निगम की निरंकुशता के चलते पेड़ों को काटा जा रहा है। ऐसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये पूरी तरह से गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *