दुर्ग जिला मुख्यालय के तीतुरडी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की पूरी बिल्डिंग में बुधवार को करंट दौड़ने लगा। अचानक चलती क्लास हुई क्लास में लगे पंखे से चिंगारी निकलने लगी। एक बच्चे ने बताया कि दीवार में भी करंट है। इसके बाद सभी बच्चों को स्कूल बिल्डिंग से बाहर मैदान में निकाला गया। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी ई एंड एम की टीम सुधार कार्य में लगी है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर तीतुरडी स्वामी आत्मानंद स्कूल में करंट फैलने की सूचना मिली थी। वहां की प्रिंसिपल प्रेमलता तिवारी ने बताया कि क्लासरूम लगे पंखे में स्पार्किंग होने से चिंगारी निकलने लगी थी। उसके बाद उन्होंने क्लासरूम से सभी बच्चों को बाहर निकाला। इसी दौरान किसी ने यह कहा कि दीवार में सीपेज की वजह से करंट आ रहा है।
इसके बाद प्रिंसिपल ने पूरे स्कूल के बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और पालकों को बुलवाकर छुट्टी दे दी। बिजली मैकेनिक को बुलवाकर दिखवाया गया। उसने करंट की समस्या को दूर कर दिया। इसके बाद भी भविष्य में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए गुरुवार को स्कूल बंद रखा गया है। पीडब्ल्यूडी ई एंड एम विभाग से इंजीनियर्स की टीम पहुंची है। वो पूरे इलेक्ट्रिक सिस्टम का सुधार कार्य कर रही है।
स्कूल में पढ़ते हैं 150 से अधिक बच्चे
जिस स्मामी आत्मानंद स्कूल में करंट दौड़ने की घटना हुई है, वहां 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं। जिस क्लास रूम के पंखे से चिंगारी निकली उस समय उसमें 40 बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे। गनीमत यह रही कि टीचर की सतर्कता के चलते सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल भवन से बाहर मैदान में लाया गया। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बच्चों को स्कूल भेजने से पालक घबराए
जिस बिल्डिंग में स्कूल लग रहा है वो कई साल पुरानी है। उसकी दीवारों में बारिश का पानी काफी सीपेज मार रहा था। निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। करंट दौड़ने की घनटा के बाद से पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी घबरा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने सभी पालकों से कहा है कि वो घबराएं नहीं। समस्या को सुधार लिया गया है।