भिलाई पावर हाउस से लगे शहीद वीर नारायण वार्ड में एक घर के बोर से निकल रहा गर्म पानी भू-वैज्ञानिकों को भी अचंभित किए हुए हैं। भू-वैज्ञानिकों की टीम ने बोर के पानी का सैंपल टेस्ट किया है। जब उसमें भी कोई ठोस कारण पता नहीं चगा तो अब वो विशेष मशीन से इसकी जांच करने वाले हैं। जल्द ही रायपुर और भिलाई के भू-वैज्ञानिकों की एक टीम यहां जांच करने आएगी। आपको बता दें कि वार्ड 38 में प्रेमा देवी शर्मा का घर है। प्रेमा के घर में 28 साल पुराना एक पानी का बोर है। पिछले 15 दिनों से इस बोर से खौलता हुआ पानी निकल रहा है।
अमित ने बताया कि पानी वाकई काफी अधिक गर्म है। इतना गर्म पानी भू गर्भीय संरचना में बदलाव के कारण ही हो सकती है, लेकिन जब तक पूरी तरह से जांच ना हो जाए इसके बारे दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता है। अमित ने आशंका व्यक्त की या तो यहां कोई बड़ी कैमिकल फैक्ट्री है, जिसका स्रोत इस बोर से मिल गया हो, या फिर जमीन के नीचे लाइम स्टोन और कैल्सियम का रिएक्शन हुआ होगा। इसके कारण भी बोर का पानी गर्म हो सकता है।
पानी के सैंपल टेस्ट मिला नार्मल
अमित प्रकाश मुल्तानिया ने बताया कि उन्होंने एक कांच के बोतल में बोर के गर्म पानी का सैंपल कलेक्ट किया था। उसे अपनी लैब में उन्होंने चेक किया है। उस पानी और सामान्य पानी में कहीं से भी कोई बदलाव नहीं है। पानी पूरी तरह से सामान्य और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वो पानी के सैंपल का एक दो कैमिकल टेस्ट और करेंगे। इसके बाद भी ठोस कारण नहीं मिला तो रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और भू-वैज्ञानिक निनाद बोधनकर के साथ इसकी जांच कुछ विशेष प्रकार की मशीनों के जरिए भी करेंगे।
अर्थिंग टेस्ट कराने की दी सलाह
अमित प्रकाश मुल्तानिया ने फिलहाल प्रेमा देवी को उनके घर की अर्थिंग कनेक्शन को चेक कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कई बार अर्थिंग में कुछ फाल्ट के चलते भी ऐसा हो सकता है। सीएसईबी या निगम के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से इसकी जांच करने के बाद वो आगे की जांच शुरू करेंगे।
पानी देखने वालों की लग रही भीड़
इधर मीडिया में खबर आने के बाद से प्रेमा देवी के घर गर्म पानी को देखने वालों की भीड़ जुट रही है। प्रेमा देवी के बेटे बृजेश शर्मा का कहना है कि लोग इसे देवी का चमत्कार बता रहे हैं। उनके घर के आंगन में बोर के ठीक सामने मां दुर्गा का मंदिर है। घर के सभी लोग पूजा पाठ करने वाले हैं। लोगों का कहना है कि ये माता का ही चमत्कार है।