इंदौर। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के लिए गुड न्यूज है। अब कर्मचारियों को क्लेम सेटलमेंट में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय नया IT सिस्टम लॉन्च करने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ईपीएफओ अगले तीन महीनों के अंदर नया आईटी सिस्टम पर ट्रांसफर हो जाएगा। इसके बाद क्लेम करने और बैलेंस चेक करना आसान हो जाएगा। ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदे
नया सिस्टम में किसी भी सदस्य को जॉब बदलने पर मेंबर आईडी ट्रांसफर की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, नया खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें EPFO वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक, क्लेम सेटलमेंट, नॉमिनी और अन्य काम को पूरा कर सकते हैं।
ईपीएफओ पोर्टल पर आ रही दिक्कत
कई लोगों ने EPFO से शिकायत की थी कि पोर्टल पर समस्याएं आ रही हैं। पिछले साल जुलाई में रिटायरमेंट फंड बॉडी के अधिकारियों ने सरकार को चिट्ठी लिखकर पुराने सॉफ्टवेयर सिस्टम की कम्प्लेंट की थी। कुछ लोगों को ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करने और क्लेम सेटलमेंट में दिक्कत आ रही थीं। यूजर्स का मानना है कि पोर्टल पर ज्यादा लोड़ पड़ रहा है, जिस कारण ट्रैफिक को कंट्रोल करने में समस्याएं आ रही हैं। ईपीएफओ नया सिस्टम लाने वाला है। अगले तीन महीने के अंदर सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
अपडेटेड सिस्टम में ये बदलाव होगा
- क्लेम सेटलमेंट की सुविधा ऑटो प्रोसेसिंग मोड होगी।
- पेंशनर्स को एक तय समय पर ही पेंशन मिला करेगी।
- बैलेंस चेक करने की सुविधा काफी आसान हो जाएगी।
- अकाउंट के ट्रांसफर करने की परेशानी खत्म होगी।
- पीएफ खाताधारकों के पास एक ही अकाउंट होगा।
क्या है कर्मचारी भविष्य निधि?
कर्मचारी भविष्य निधि रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। इसमें कर्मचारियों के वेतन का एक हिस्सा हर महीने EPFO में जमा होता है। नियोक्ता भी फंड में योगदान करते हैं। यह जमा राशि रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को दी जाती है।
मेडिकल इमरजेंसी के लिए PF से पैसा निकालने की लिमिट
मेडिकल इमरजेंसी में ईपीएफओ सदस्य एक लाख रुपये तक पैसा निकाल सकते हैं। पहले ये रकम हॉस्पिटल के दिए गए अनुमान के आधार पर निकाल सकते थे, लेकिन अब इसकी लिमिट एक लाख रुपये कर दी गई है।