रायपुर के महादेव घाट में छठ महा पर्व पर गुरुवार को संध्या अर्घ्य कार्यक्रम पर पहुंचे राजीव लोचन दास महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ का ब्रम्हा,सीएम साय को विष्णु और सांसद बृजमोहन अग्रवाल को महेश बता डाला। राजीव लोचन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया।
लेकिन असल मायने में छत्तीसगढ़ को संवारने वाले डॉ. रमन सिंह हैं, वे छत्तीसगढ़ के ब्रह्मा हैं। बृजमोहन अग्रवाल जिन्होंने राजिम कुंभ में कुलेश्वर महादेव के परिक्षेत्र में डमरू बजाया और पूरे देश के संतो को बुलाया वो महेश हैं। वहीं विधर्मियों, आतंकियों और नक्सलियों का सफाया करने के लिए तत्पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के विष्णु हैं।
हिन्दुओं को चार बच्चा पैदा करने की सलाह
राजीव लोचन दास महाराज यहीं नहीं रूके। उन्होंने हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की भी सलाह भी दे दी। उन्होनें कहा –
“अरे हिंदुओं सनातन धर्मियों तुम हम दो, हमारे दो और हम दो, हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो जाना। तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे 45 और सबके हाथ में एक-47 लेकर खड़े हैं। सबके हाथ में ईट और पत्थर हैं । सफाचट हो जाओगे, अगर समय रहते अपने वेद पुराण शास्त्र और संतो की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया । इसलिए तुम कम से कम चार बच्चे पैदा करो । जन्म देना तुम्हारा काम है, उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी मैया की है।”
महादेव की पुत्रवधु का नाम है छठी माई
राजीव लोचन महाराज ने कहा कि भगवान सूर्य की बहन है छठी माई। महादेव की पुत्रवधु का नाम है छठी माई। भगवान शंकर और पार्वती के बड़े बेटे भगवान कार्तिकेय की धर्मपत्नी का नाम है छठी माई। इसलिए सुहागिन माताएं छठी माता को प्रणाम करती हैं। छठी मैया संतान और पति को दीर्घायु प्रदान करने वाली है
हिन्दू गर्भ हत्या बंद करने का संकल्प ले
राजीव लोचन महाराज ने कहा छठी मैया जन्म लिए को सुरक्षित कर सकती है । लेकिन जिसका जन्म नहीं हुआ है उसे सुरक्षित नहीं कर सकती है । इसलिए जन्म देने का दायित्व आप लोगों का है । गर्भ में बच्चों को मारना नही चाहिए। आप सभी छठ पर्व पर यह संकल्प ले कि अब कोई भी हिंदू गर्व में गर्भ हत्या नहीं करेगा।