संभल हिंसा पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान: ‘एक थप्पड़ पर पांच थप्पड़ मारेंगे’
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि किसी ने एक थप्पड़ मारा, तो उनकी सरकार भी पांच थप्पड़ मारने का जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी सरकार उस सिद्धांत पर नहीं चलेगी जिसमें कोई एक थप्पड़ मारे और हम दूसरा गाल आगे करें। उन्होंने कहा, “जिस भाषा में तुम बोलोगे, उस भाषा में हमारी सरकार जवाब देगी।”
मंत्री ने विपक्षी नेता माता प्रसाद पांडेय द्वारा पुलिस की पिस्टल को लेकर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की। पांडेय ने आरोप लगाया था कि पुलिस अवैध हथियारों का इस्तेमाल करती है, जिस पर अग्रवाल ने कहा कि दंगों और उपद्रवियों से निपटने के लिए जो भी तरीका होगा, उनका उपयोग किया जाएगा।
अग्रवाल ने हिंसा के कारणों पर भी बात की और कहा कि संभल में हिंसा समाजवादी पार्टी (सपा) के अंदर वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के नेता और कार्यकर्ता अक्सर ऐसी घटनाओं में शामिल होते हैं, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।
नितिन अग्रवाल ने इस हिंसा को वर्चस्व की राजनीति का परिणाम बताते हुए तुर्क-पठान विवाद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया, जिसके कारण एफआईआर दर्ज की गई।