बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक कोयला कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नरेंद्र कौशिक, जो खुद को बिल्हा के विधायक और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक का करीबी बताता था, पैसे के लेनदेन में विवाद के कारण तनाव में था। घटना मंगलवार की है, जब तिफरा परसदा निवासी नरेंद्र ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल अपोलो अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी देर रात पुलिस तक पहुंची
अस्पताल ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को नहीं दी। देर रात करीब 11 बजे सरकंडा थाने में मेमो रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया। पुलिस आज परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराएगी।
लेनदेन विवाद बना आत्महत्या का कारण?
परिजनों के अनुसार, नरेंद्र कौशिक को कोयला कारोबार से जुड़े पैसों के लेनदेन में विवाद के चलते मानसिक तनाव था। पुलिस अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी जुटा नहीं पाई है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सीएम के कार्यक्रम में थी उपस्थिति
घटना से दो दिन पहले नरेंद्र कौशिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था और कवि सम्मेलन में भी देर रात तक मौजूद था।
दुर्ग सुसाइड केस में नई जानकारी
इसी बीच दुर्ग में स्टील कारोबारी आनंद राठी आत्महत्या मामले में भी नई जानकारी सामने आई है। महिला जूहिता चावड़ा पर कारोबारी को झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज में उसे और उसके साथियों को हंगामा करते और पत्थर फेंकते देखा गया। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।