रायपुर में शराब दुकान में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लूटपाट के दौरान तीन लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। पीड़ितों में से एक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है।
मामला मंगलवार रात करीब 9:30 बजे का है। योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ शराब खरीदने के लिए मोवा स्थित देशी शराब भट्टी पर गया था। वहां भीड़-भाड़ के बीच स्कूटी पर सवार 3-4 बदमाश पहुंचे और योगेश की जेब में रखे 500 रुपये छीनने की कोशिश की। जब योगेश और रामधन ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना में योगेश के हाथ में चोट आई। घायल योगेश जब पंडरी थाने पहुंचा, तो उसने देखा कि वहां पहले से ही दो और लोग मौजूद थे, जो बदमाशों के हमले में घायल हुए थे। उनकी पीठ पर चाकू से वार किया गया था। दोनों घटनाओं में वही बदमाश शामिल थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वंश पाठक, सागर मानिकपुरी, जय बेहरा और करण सागर को गिरफ्तार किया है। इनमें वंश पाठक पर पहले से हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।