कांकेर जिले के कोदागांव गांव में बुधवार शाम तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। साप्ताहिक बाजार से लौट रहे द्वारका भोयर पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ उसे सड़क से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में घसीटकर ले गया।
घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। मौके पर खून के धब्बे दिखने और तलाशी के दौरान झाड़ियों में द्वारका की लाश बरामद हुई। रेंजर रहमान खान के अनुसार, मृतक के शरीर पर गहरे घाव पाए गए हैं, जो किसी जंगली जानवर के हमले का संकेत देते हैं। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी भी पुष्टि की गई है।
धमतरी में महिला की मौत
धमतरी जिले में भी तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला सुखबती कमार (65) पर तेंदुए ने हमला कर दिया। वह आधी रात घर में सो रही थी, तभी तेंदुआ उसे उठाकर 50 मीटर दूर जंगल की ओर घसीट ले गया और मार डाला। डीएफओ कृष्ण यादव ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने और निगरानी के लिए पांच ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे।