छत्तीसगढ़ में GST अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर अब छापेमारी की गई है। यह छापेमारी स्टेट GST की टीम द्वारा की गई, जिसमें महिला अफसर को मंत्री का नाम लेकर धमकाने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में एक कारोबारी महिला अफसर से कहता है कि वह ओपी चौधरी को फोन कर सकता है और सरकार बनाने का दावा भी करता है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के करीबी लोग अहंकार के नशे में चूर हैं। कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि “सरकार कौन चला रहा है?” और दावा किया कि महिला GST अफसर को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही थी।
ऑडियो में क्या कहा गया: कांग्रेस की पोस्ट में दावा किया गया कि योगेश कमर्शियल कंपनी के कारोबारी ने महिला GST अफसर रितु सोनकर को धमकी दी। इसमें कारोबारी कहता है, “ओपी चौधरी से कंप्लेंट कर दूंगा, फोन करूं क्या?” महिला अफसर कहती हैं कि उन्हें कमिश्नर से भेजा गया है, लेकिन कारोबारी लगातार उन्हें धमकाते हुए कहता है कि “सरकार हमने बनाई है,” और झूठी डिमांड का आरोप भी लगाता है।
इस घटना के बाद, स्टेट GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि महिला अफसर ने कोई पैसे नहीं मांगे हैं, बल्कि कारोबारी ने अवैध तरीके से उनसे बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां सरकारी काम में बाधा डालने के बराबर हैं, और विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा।
साथ ही, GST विभाग ने बोगस और संदिग्ध फर्मों के सत्यापन के दौरान रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल और गुढियारी के मुनीश कुमार शाह के खिलाफ छापेमारी की। इसके बाद, शासकीय काम में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने के आरोप में FIR भी दर्ज कराई गई।