रेकी और प्लानिंग से की वारदात: शॉप में घुसकर सेठानी पर चाकू से हमला, मंगलसूत्र लूटकर फरार, डेढ़ माह में 8वीं लूट….!

Spread the love

टिकरापारा के बोरिया खुर्द में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे लुटेरों ने एक साड़ी शॉप में घुसकर दुकान की मालिक रजनी नंदे पर चाकू से हमला किया और उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला इस समय दुकान में अकेली थीं और लुटेरों ने पहले से रेकी करके उन्हें अकेला पाकर यह वारदात की।

लुटेरों का एक सदस्य साड़ी देखने के बहाने दुकान में घुसा, जबकि दूसरा बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। उन्होंने दुकान के बाहर का दरवाजा बंद कर दिया ताकि यह प्रतीत हो कि दुकान बंद है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, हालांकि लुटेरे किस दिशा में भागे, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लुटेरों के गैंग की तलाश कर रही है। एक फुटेज में लुटेरा सीसीटीवी कैमरे की ओर देखता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे यह जाहिर होता है कि उसे कैमरे के बारे में जानकारी थी। फुटेज में महिला से चाकू से हमला करते हुए लुटेरा दिखाई दे रहा है।

घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने बेटे को फोन करके घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के बेटे भरत ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान मेन रोड पर स्थित है, जहां उनकी मां अकेली बैठी थीं। पीड़िता ने बताया कि लुटेरा उन्हें साड़ी दिखाने के बहाने ऊपर ले गया और अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। महिला ने चाकू को पकड़े रखा, लेकिन बाद में डर के मारे चुप हो गई और लुटेरा ने उनका मंगलसूत्र छीनकर गल्ले से पैसे निकाल लिए।

पिछले डेढ़ महीने में यह लूट की आठवीं वारदात है, और पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *