“रायपुर में एक दिन में 3 चाकूबाजी की वारदातें: गर्दन पर चाकू रखकर मंगलसूत्र लूटे, रास्ता न देने पर ऑटो-ड्राइवर पर कैंची से हमला…!

Spread the love

रायपुर में सोमवार को दिनदहाड़े तीन जगहों पर चाकूबाजी की घटना हुई है। चेन स्नैचिंग और कैंची के वार कर 4 लोगों को जख्मी कर दिया गया। हालांकि, पुलिस ने कैंची मारने वाले नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, चेन स्नैचिंग के आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

  • पहला मामला

गोलबाजार पुलिस ने बताया कि, घड़ी चौक के ऑटो चालक बदरुद्दीन खान और नाबालिग का ऑटो साइड करने की बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने दूसरे चालक को अपने पास रखे कैंची से हमला कर दिया।

इस हमले में ऑटो चालक के पीठ में चोट आई है। लहूलुहान ऑटो चालक को आसपास के लोग अस्पताल ले गए। वहीं, मामले में गोलबाजार थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

ऑटो चालक को कैंची मारकर किया घायल।
  • दूसरा मामला

गले से चेन लूटा

टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में एक आरोपी ने महिला के गले से चेन लूट लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि आरोपी महिला से छीनाझपटी कर रहा है। मंगल सूत्र हाथ में आने के बाद आरोपी दुकान से भाग गया।

छीना झपटी में महिला के दोनों हाथ में भी चोट आई है। फिलहाल, पीड़ित महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

  • तीसरा मामला

सगे भाई ने 2 बहनों पर किया हमला

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सगे भाई ने दो बड़ी बहनों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रशांत कुमार की मां और दो बड़ी बहन पिछले कुछ दिनों से धमतरी से रायपुर आकर रह रही थी। बेटा अपनी मां को लेने आया था। इस दौरान दोनों बहन और प्रशांत के बीच कहासुनी हो गई। उसने अपनी दोनों सगी बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास को केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *