संभल में हिंदू पक्ष के वकील को धमकी, X पर चेहरा पहचानने की अपील
संभल में शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। एक युवती द्वारा “X” प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा में पोस्ट की गई, जिसमें वकील का चेहरा पहचानने की अपील की गई। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झांसी में जुआ पकड़ा, 18 गिरफ्तार
झांसी में जिलाधिकारी के ऑफिस के पास एक बड़े जुए के फड़ का खुलासा हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान रसूखदारों को फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियों में जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने घर की कुंडी बंद कर अतिरिक्त बल बुलाया और 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर 6.10 लाख रुपये बरामद किए।
आजमगढ़ में सड़क हादसा, महिला की मौत, 22 घायल
आजमगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। हादसा कंधरापुर थाना क्षेत्र में हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
बहराइच कोर्ट का फैसला, दोषी को 10 साल की सजा और 80 हजार का जुर्माना
बहराइच की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी नितिन को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी पर 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, और जुर्माना न चुकाने पर उसे 5 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
वाराणसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, बदमाश घायल
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए।